{"_id":"694bb86c4aa5e8af980d6ae0","slug":"rob-reiner-michele-reiner-death-case-son-arrested-multiple-stab-injuries-details-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल के डेथ सर्टिफिकेट में हुआ खुलासा, बार-बार चाकू से हमले के चलते गई जान","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल के डेथ सर्टिफिकेट में हुआ खुलासा, बार-बार चाकू से हमले के चलते गई जान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:25 PM IST
सार
Rob Reiner- Michele Death Case: हॉलीवुड फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल मौत मामले में अब डेथ सर्टिफिकेट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार की वजह से हुई है।
विज्ञापन
रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल रेनर
- फोटो : The Wall Street Journal
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई दिनों से फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी पत्नी की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल रेनर की मौत को लेकर अब आधिकारिक दस्तावेज सामने आ चुके हैं, जिनमें उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है। इस केस में क्या कुछ सामने आया है, चलिए जानते हैं।
धारदार हथियार से बार-बार हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर में रॉब और मिशेल पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था। डेथ सर्टिफिकेट में साफ तौर पर लिखा गया है कि दोनों की मौत बार-बार किसी धारदार हथियार से चोट लगने की वजह से हुई है यानी तेज धारदार हथियार से हुए घावों के कारण दोनों ने जान गवाई है। यह हमला इतना घातक था कि दोनों ने कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ें: 2025 में इन 7 स्टार किड्स ने किया डेब्यू, जानिए कौन हुआ फ्लॉप और किसने जीता दर्शकों का दिल
बताया गया है कि सबसे पहले रॉब रेनर को करीब 3:45 बजे मृत पाया गया, जबकि एक मिनट बाद 3:46 बजे मिशेल रेनर को मृत घोषित किया गया। दस्तावेजों में मिशेल को विधवा बताया गया है, जो इस घटना की भयावहता को और गहरा करता है। दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और शवों का दाह संस्कार भी हो चुका है।
निक रेनर पर माता-पिता की हत्या का आरोप
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पुलिस ने रॉब और मिशेल के 32 वर्षीय बेटे निक रेनर को गिरफ्तार किया। निक पर अपने माता-पिता की हत्या के आरोप लगे हैं और उसके खिलाफ दो फर्स्ट डिग्री मर्डर के केस दर्ज किए गए हैं। लॉस एंजेलिस के जिला अटॉर्नी नाथन होचमैन के अनुसार, इन आरोपों में उम्रकैद बिना पैरोल या मौत की सजा तक हो सकती है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या में चाकू का इस्तेमाल किया गया था। लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ जिम मैकडॉनेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को “बेहद दुखद” बताया और पुष्टि की कि निक रीनर को मर्डर के आरोप में बुक किया गया है।
स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित था निक
मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि निक रेनर स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित था और वारदात से पहले उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, उसने कोर्ट में अभी तक अपना दोष स्वीकार नहीं किया है। वह 17 दिसंबर को कोर्ट में पेश हुआ था, लेकिन सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई। रॉब और मिशेल रेनर की मौत ने हॉलीवुड को गहरे सदमे में डाल दिया है। रॉब रेनर न सिर्फ एक सफल फिल्ममेकर थे, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी मुखर राय रखने के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार में दो अन्य बच्चे- बेटा जेक रेनर और बेटी रोमी रेनर भी हैं। इसके अलावा, रॉब ने अपनी पिछली शादी से ट्रेसी रेनर को गोद लिया था।
Trending Videos
धारदार हथियार से बार-बार हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर में रॉब और मिशेल पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था। डेथ सर्टिफिकेट में साफ तौर पर लिखा गया है कि दोनों की मौत बार-बार किसी धारदार हथियार से चोट लगने की वजह से हुई है यानी तेज धारदार हथियार से हुए घावों के कारण दोनों ने जान गवाई है। यह हमला इतना घातक था कि दोनों ने कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: 2025 में इन 7 स्टार किड्स ने किया डेब्यू, जानिए कौन हुआ फ्लॉप और किसने जीता दर्शकों का दिल
बताया गया है कि सबसे पहले रॉब रेनर को करीब 3:45 बजे मृत पाया गया, जबकि एक मिनट बाद 3:46 बजे मिशेल रेनर को मृत घोषित किया गया। दस्तावेजों में मिशेल को विधवा बताया गया है, जो इस घटना की भयावहता को और गहरा करता है। दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और शवों का दाह संस्कार भी हो चुका है।
निक रेनर पर माता-पिता की हत्या का आरोप
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पुलिस ने रॉब और मिशेल के 32 वर्षीय बेटे निक रेनर को गिरफ्तार किया। निक पर अपने माता-पिता की हत्या के आरोप लगे हैं और उसके खिलाफ दो फर्स्ट डिग्री मर्डर के केस दर्ज किए गए हैं। लॉस एंजेलिस के जिला अटॉर्नी नाथन होचमैन के अनुसार, इन आरोपों में उम्रकैद बिना पैरोल या मौत की सजा तक हो सकती है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या में चाकू का इस्तेमाल किया गया था। लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ जिम मैकडॉनेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को “बेहद दुखद” बताया और पुष्टि की कि निक रीनर को मर्डर के आरोप में बुक किया गया है।
स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित था निक
मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि निक रेनर स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित था और वारदात से पहले उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, उसने कोर्ट में अभी तक अपना दोष स्वीकार नहीं किया है। वह 17 दिसंबर को कोर्ट में पेश हुआ था, लेकिन सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई। रॉब और मिशेल रेनर की मौत ने हॉलीवुड को गहरे सदमे में डाल दिया है। रॉब रेनर न सिर्फ एक सफल फिल्ममेकर थे, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी मुखर राय रखने के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार में दो अन्य बच्चे- बेटा जेक रेनर और बेटी रोमी रेनर भी हैं। इसके अलावा, रॉब ने अपनी पिछली शादी से ट्रेसी रेनर को गोद लिया था।