{"_id":"febdfb78-0df1-11e2-a185-d4ae52ba91ad","slug":"barfi-is-not-original-irfaan-khan","type":"story","status":"publish","title_hn":"'बर्फी' नहीं है ओरिजल : इरफान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'बर्फी' नहीं है ओरिजल : इरफान
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Thu, 04 Oct 2012 12:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इरफान खान ने फिल्म 'बर्फी' के ऑस्कर जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' पिछले कई दिनों से लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है, फिल्म के सीन कई जगह से कॉपी किये गये हैं।
Trending Videos
कई लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं कि फिल्म ऑस्कर के लिए नहीं जानी चाहिए थी। अब इस पर इरफान ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऑस्कर में केवल ओरिजनल फिल्में ही जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इरफान की फिल्म 'पान सिंह तोमर' भी ऑस्कर के कंप्टीशन में शामिल थी।
इरफान इस बात से दुखी हैं कि उनकी फिल्म पान सिंह तोमर जो कि बेहतरीन फिल्म रही और ओरिजनल सोच के साथ बनी थी। उसे ही ऑस्कर में भेजा जाना चाहिए था।
इरफान और अनुराग बसु ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में साथ काम किया था।