{"_id":"6149d26c8ebc3e608868f359","slug":"bollywood-kisse-from-guru-dutt-to-amitabh-these-are-4-evergreen-tales-of-the-industry-you-should-read","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किस्से बॉलीवुड के: गुरुदत्त से लेकर अमिताभ तक ये हैं इंडस्ट्री के 4 सदाबहार किस्से, आप भी पढ़िये ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
किस्से बॉलीवुड के: गुरुदत्त से लेकर अमिताभ तक ये हैं इंडस्ट्री के 4 सदाबहार किस्से, आप भी पढ़िये
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 21 Sep 2021 07:52 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
अमिताभ-गुरुदत्त
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड में कई किस्से मशहूर हैं। ये ऐसे किस्से हैं, जिन्हें आप लगातार सुनते आ रहे होंगे और आगे भी सुनते रहेंगे। किस्सों की इस कड़ी में हम आपको चार ऐसे लोकप्रिय किस्सों के बारे में बता रहे हैं, जो अमिताभ बच्चन से लेकर गुरुदत्त तक की जिंदगी को अपने में समेटे हुए हैं। गुरुदत्त ऐसे कलाकार थे, जो महज 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उन्होंने अपनी इस छोटी-सी उम्र में जो मुकाम, शोहरत और लोकप्रियता हासिल की, उसके सपने बड़े-बड़े कलाकार देखते हैं। वो ऐसे कलाकार थे, जिन्हें लेखन से लेकर निर्देशन और अभिनय तक में महारत हासिल थी।
हिंदी सिनेमा को 'प्यासा' जैसी फिल्म देने वाले गुरुदत्त बेहद भावुक इंसान थे। उनकी खुद की जिंदगी भी पर्दे पर चलने वाली फिल्म की ही तरह थी। वो जब किसी कहानी को पर्दे पर उतारते थे, तो वो असल जिंदगी का किरदार बन जाती थी। उनकी जिंदगी की कहानी की तरह ही मौत की कहानी भी सस्पेंस समेटे हुए है। गुरुदत्त की मौत को कोई आत्महत्या बताता है, तो कोई हत्या तो कोई सामान्य मौत। उनकी आखिरी रात को लेकर भी कई किस्से प्रचलित हैं। असल में गुरुदत्त की जिंदगी प्रेम त्रिकोण में फंसी हुई जिंदगी थी, जिसमें इंसान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा पाता। अपनी मौत से पहले ही गुरुदत्त कहकर चले गये थे ''मैं रिटायर होना चाहता हूं'।
Trending Videos
2 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : सोशल मीडिया
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। लेकिन, उन्हें श्रीदेवी को अपने साथ काम के लिए मनाने के लिए फूलों से भरा ट्रेक भेजना पड़ा था। दरअसल, जब मुकुल आनंद अमिताभ बच्चन के पास फिल्म 'खुदा गवाह' की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे, तो अमिताभ ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस फिल्म की हीरोइन श्रीदेवी हों। इससे पहले श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन इंकलाब और आखिरी रास्ता फिल्म में साथ काम कर चुके थे। अमिताभ को यह पता था कि श्रीदेवी उनके साथ काम नहीं करेंगी। ऐसे में उनको ऐसा कुछ करना था जिसकी वजह से वो श्रीदेवी को अपने साथ फिल्म में काम करने के लिए मना सकें।
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इसका एक हल निकाला। उस वक्त श्रीदेवी, फिरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। अमिताभ ने उस लोकेशन पर गुलाबों से भरा एक ट्रक भिजवाया। श्रीदेवी को पास बुलाकर ट्रक खाली कर दिया गया। इस तरह अमिताभ की यह तरकीब काम कर गई और श्रीदेवी उनके साथ फिल्म करने के लिए मान गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मीना कुमारी
- फोटो : सोशल मीडिया
ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी का निजी जीवन भी ट्रेजेडी की ही तरह था। उनके बारे में कहा जाता है कि उनको शराब और टेलीफोनिक रोमांस की ऐसी लत थी कि वो रातों को जागा करती थीं और दिन में भी नहीं सोती थीं। शराब और तंबाकू ने आखिर में उनकी जान ही ले ली। कमाल अमरोही के साथ, मीना कुमारी के रोमांस के किस्सों का फिल्मी जगत में अलग ही तरह को रोमांच है। यह किस्से ऐसे हैं, जो सालों से सुनाये जा रहे हैं और आगे भी सालों तक सुनाये जाते रहेंगे।
मीना कुमारी ने पहले से ही शादीशुदा कमाल अमरोही से विवाह किया। 24 मई, 1952 को मीना कुमारी और कमाल अमरोही की शादी हुई लेकिन, उनका यह वैवाहिक रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं टिका। कमाल और मीना कुमारी एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे। दरअसल, गीतकार-पटकथा और संवाद लेखक एवं निर्माता कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को जिस फिल्म के लिए साइन किया, वो कभी नहीं बन पाई, पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार जरूर हो गया। दोनों ने छुपकर निकाह कर लिया। यह सुनकर कमाल की पत्नी महमूदी बेहद दुखी हुईं। दो पत्नियों के बीच फंसे कमाल ने परेशान होकर मीना कुमारी को तलाक दे दिया और बाद में अपने फैसले पर पछतावा होने पर फिर से निकाह किया। कमाल से अलग होने के बाद धीरे-धीरे उन्होंने खुद को शराब में डुबो लिया।
4 of 5
ऋषि कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
क्या आपको पता है कि अपने जमाने के लोकप्रिय अभिनेता ऋषि कपूर के साथ एक-दो नहीं, बल्कि करीब 20 हीरोइनों ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में पॉपुलर ऋषि कपूर का एक ऐसे परिवार से ताल्लुक है, जिसने बॉलीवुड में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऋषि को साल 2008 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। वह 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में पैदा हुए थे और 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हुआ था। वो शोमैन राज कपूर के मंझले बेटे थे। इंडस्ट्री में वो अपने निक नेम चिंटू से भी मशहूर थे।
विज्ञापन
5 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहरुख खान इंडस्ट्री के बेताज बादशाह हैं। उनके करोड़ों फैंस हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख खान को एक्टिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उनका ऐक्टर बनने का सपना नहीं था, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनका लुक्स इस लायक नहीं है। लेकिन, वो अपने मां की बदौलत फिल्मों में आए। जब उनकी मां का निधन हुआ, तो वह इस गम से उबर नहीं पाए और उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। बेहद कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले शाहरुख दिल्ली के दरियागंज में एक रेस्त्रां चलाते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।