बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म के अलावा अगर किसी का जलवा कायम है तो वह मार्वल की फिल्म एंट मैन 2 है। मार्वल के पांचवें फेज की शुरुआत चाहे ठंडे बस्ते में चली गई हो, लेकिन इस समय लगी फिल्मों में यही एक फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। जहां कार्तिक आर्यन की शहजादा बुरी तरह से पाट हो चुकी है, वहीं शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली अक्षय कुमार की सेल्फी ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। तो चलिए आज इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार को कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है।
Box Office Report: ओपनिंग डे पर ही पस्त हुई 'सेल्फी', 'शहजादा' का हाल बेहाल और 'पठान' दिखा रहा दम
सेल्फी
पिछले साल लगातार फ्लॉप हुई फिल्मों के बाद अक्षय कुमार और उनके फैंस को अभिनेता की इस साल की पहली फिल्म सेल्फी से काफी उम्मीदें थीं। साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक फिल्म सेल्फी का क्रेज लोगों के बीच पहले ही दिन से कम हो रहा है। ओपनिंग डे पर ही सेल्फी का कारोबार लोगों को निराश कर रहा है। सेल्फी का पहले दिन का कारोबार मात्र तीन करोड़ रुपये रहा, जो काफी निराशा जनक है।
Kangana Ranaut: 'सेल्फी' के फ्लॉप होने पर कंगना रणौत का तंज, कहा- करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख भी नहीं कमाए...
शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही है। पठान के जरिए किंग खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। 25 जनवरी को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, तब से इसकी कमाई लगातार जारी है। रिलीज होने के 31वें दिन यानि शुक्रवार को पठान ने सभी भाषाओं में एक करोड़ का कारोबार किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का अब तक की कुल कमाई 521.16 करोड़ हो गई है।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की शहजादा दर्शकों के दिलों में बढ़िया छाप छोड़ने में नाकाम रही है। फिल्म की रफ्तार पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी भले ही फिल्म की रफ्तार धीमी रही है। एक हफ्ते के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है। फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो शहजादा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को करीब 40 लाख रुपये की कमाई की है। शहजादा का कुल कारोबार 27.75 करोड़ रुपये हो गया है।
Anushka Sharma: वर्ल्ड कप टी-20 सेमीफाइनल में हार से टूटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम,अनुष्का ने कही यह बात
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' को भारत में रिलीज हुए एक हफ्ता होगया है। ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत करने वाली इस मार्वल फिल्म का कलेक्शन अब कम होता जा रहा है। 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' ने अब तक कुल 34.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने आठवें दिन 97 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
Javed Akhtar: पाकिस्तान में दिए अपने बयान पर जावेद अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया?