{"_id":"68b198f2605110125f0a23a8","slug":"daayra-actress-kareena-kapoor-shares-beautiful-photos-of-summer-selfie-dump-part-1-on-social-media-2025-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kareena Kapoor: करीना कपूर ने साझा कीं अपनी समर सेल्फी, फैंस ने किए दिलचस्प कमेंट्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kareena Kapoor: करीना कपूर ने साझा कीं अपनी समर सेल्फी, फैंस ने किए दिलचस्प कमेंट्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 29 Aug 2025 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Bebo Summer Selfie: आज करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ शानदार गर्मियों की सेल्फी शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। फैंस ने भी बेबो की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है।

करीना कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'दायरा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। करीना अक्सर अपने स्टाइल और अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। करीना ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ शानदार सेल्फी शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

Trending Videos
करीना का पोस्ट
आज करीना कपूर खान ने गर्मियों की मस्ती भरी सेल्फी अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में करीना बगीचे में आराम करती, धूप का आनंद लेती और समुद्र तट पर मस्ती करती नजर आईं। मिरर सेल्फी से लेकर कार में पोज तक, उनकी तस्वीरें बेहद स्टाइलिश हैं।
आज करीना कपूर खान ने गर्मियों की मस्ती भरी सेल्फी अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में करीना बगीचे में आराम करती, धूप का आनंद लेती और समुद्र तट पर मस्ती करती नजर आईं। मिरर सेल्फी से लेकर कार में पोज तक, उनकी तस्वीरें बेहद स्टाइलिश हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
करीना कपूर की इन शानदार सेल्फी पर सेलेब्स और फैंस मे जमकर प्यार बरसाया है। करीना की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए। वहीं करीना की दोस्त और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पोस्ट पर चार फायर इमोजी के साथ कमेंट किया। तो वहीं फैंस ने लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बरसाए। एक फैन ने लिखा, 'पहला क्रश', एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा शानदार', एक और फैन ने लिखा, 'मेरी हमेशा पसंदीदा', एक और फैन ने लिखा, 'कृपया हमेशा अपनी सेल्फी साझा करें, जो दुनिया में सबसे अच्छी हों', एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा की तरह खूबसूरत', एक और फैन ने लिखा, 'वाह आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं', एक और फैन ने लिखा, 'लव यू क्वीन', एक और फैन ने लिखा, 'केवल एक करीना कपूर खान हैं और आपके जैसा कोई नहीं, कभी नहीं और हमेशा के लिए।'
करीना कपूर की इन शानदार सेल्फी पर सेलेब्स और फैंस मे जमकर प्यार बरसाया है। करीना की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए। वहीं करीना की दोस्त और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पोस्ट पर चार फायर इमोजी के साथ कमेंट किया। तो वहीं फैंस ने लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बरसाए। एक फैन ने लिखा, 'पहला क्रश', एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा शानदार', एक और फैन ने लिखा, 'मेरी हमेशा पसंदीदा', एक और फैन ने लिखा, 'कृपया हमेशा अपनी सेल्फी साझा करें, जो दुनिया में सबसे अच्छी हों', एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा की तरह खूबसूरत', एक और फैन ने लिखा, 'वाह आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं', एक और फैन ने लिखा, 'लव यू क्वीन', एक और फैन ने लिखा, 'केवल एक करीना कपूर खान हैं और आपके जैसा कोई नहीं, कभी नहीं और हमेशा के लिए।'
करीना का वर्कफ्रंट
करीना जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में दिखेंगी। इस फिल्म में वह पहली बार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करेंगी। करीना ने अपनी नई फिल्म के बारे में कहा, 'हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने पर मैं 'दायरा' की घोषणा करके बहुत खुश हूं। मेघना गुलजार के साथ काम करना मेरे लिए सपने जैसा है। उनकी फिल्में जैसे 'तलवार' और 'राजी' मुझे हमेशा पसंद रही हैं। पृथ्वीराज के साथ काम करना और इस फिल्म की साहसिक कहानी मुझे बहुत उत्साहित करती है। यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं।'
करीना जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में दिखेंगी। इस फिल्म में वह पहली बार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करेंगी। करीना ने अपनी नई फिल्म के बारे में कहा, 'हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने पर मैं 'दायरा' की घोषणा करके बहुत खुश हूं। मेघना गुलजार के साथ काम करना मेरे लिए सपने जैसा है। उनकी फिल्में जैसे 'तलवार' और 'राजी' मुझे हमेशा पसंद रही हैं। पृथ्वीराज के साथ काम करना और इस फिल्म की साहसिक कहानी मुझे बहुत उत्साहित करती है। यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं।'