{"_id":"697c6586eba67c0d67058415","slug":"daldal-x-review-bhumi-pednekar-psychological-thriller-dark-crime-story-know-netizens-reactions-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Daldal X Review: कैसी लगी दर्शकों को सीरीज 'दलदल', भूमि पेडनेकर के अभिनय की हुई तारीफ; तो किसी ने किया ट्रोल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Daldal X Review: कैसी लगी दर्शकों को सीरीज 'दलदल', भूमि पेडनेकर के अभिनय की हुई तारीफ; तो किसी ने किया ट्रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Daldal X Review: अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित 'दलदल' 30 जनवरी, 2026 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। जानिए भूमि पेडनेकर की इस सीरीज को एक्स पर दर्शकों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सीरीज 'दलदल'
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आज भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। सात एपिसोड की इस सीरीज में भूमि के अलावा समारा तिजोरी, आदित्य रावल और बाकी कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। जानिए आखिर कैसी लगी दर्शकों को भूमि की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल'।
Trending Videos
दर्शकों की राय
सीरीज 'दलदल' आज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। भूमि की इस सीरीज को लेकर दर्शकों ने अपनी राय पेश की है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस सीरीज में भूमि के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ दर्शक इस सीरीज को समाज की कड़वी सच्चाई से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत कम कलाकार ऐसे होते हैं, जो अपने काम के अनुभव पर गर्व कर सकें और साथ ही साथ नए मानक स्थापित कर सकें। दलदल में भूमि का अभिनय इसका प्रमाण है।'
सीरीज 'दलदल' आज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। भूमि की इस सीरीज को लेकर दर्शकों ने अपनी राय पेश की है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस सीरीज में भूमि के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ दर्शक इस सीरीज को समाज की कड़वी सच्चाई से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत कम कलाकार ऐसे होते हैं, जो अपने काम के अनुभव पर गर्व कर सकें और साथ ही साथ नए मानक स्थापित कर सकें। दलदल में भूमि का अभिनय इसका प्रमाण है।'
Not many performers can confidently point to their body of work and still raise the bar. #BhumiPednekar’s turn in #Daldal is proof. @bhumipednekar powerhouse of talent pic.twitter.com/pgotsYjUZ8
— Srabanti Chakrabarti (@srabantic) January 30, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
एक और यूजर ने लिखा, 'दलदल के साथ संघर्ष करना पड़ा। यह सीरीज आपको बहुत कम भावनाएं महसूस कराती है।'
Struggled with #Daldal. A “brave” show that dares to defy algorithm but one that has a fundamental misunderstanding of the longform medium. Solid actors giving it their all in a series that makes you feel very little. A sincere but indulgent misfire.https://t.co/GNcJBN7D2Y https://t.co/161GCi1CBH
— Suchin Mehrotra (@suchin545) January 30, 2026
कई दर्शकों ने भूमि पेडनेकर के अभिनय की सराहना की है, तो कई यूजर्स को यह पसंद नहीं आई। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि कहानी की सीरीज की गति थोड़ी धीमी है। लेकिन अगर आपको मनोवैज्ञानिक थ्रिलर पसंद हैं, तो यह देखने लायक है। कुल मिलाकर, यह एक गंभीर, भावुक और सस्पेंस से भरी सीरीज है। एक दर्शक ने लिखा, 'भूमि को दलदल में ही छोड़ देते.. बहार क्यों निकाला.. और भूमि को दलदल में ही छोड़ आओ'
'दलदल' के बारे में
'दलदल' अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। यह आज 30 जनवरी 2026 से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस सीरीज में भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। भूमि के अलावा इस सीरीज में समारा तिजोरी, आदित्य रावल, गीता अग्रवाल, संदेश कुलकर्णी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: 'जन्मदिन की भूत-भूत बधाई', अक्षय के साथ इस एक्ट्रेस ने प्रियदर्शन को दिया सरप्राइज; शेयर किया मजेदार वीडियो
'दलदल' अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। यह आज 30 जनवरी 2026 से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस सीरीज में भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। भूमि के अलावा इस सीरीज में समारा तिजोरी, आदित्य रावल, गीता अग्रवाल, संदेश कुलकर्णी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: 'जन्मदिन की भूत-भूत बधाई', अक्षय के साथ इस एक्ट्रेस ने प्रियदर्शन को दिया सरप्राइज; शेयर किया मजेदार वीडियो
क्या है 'दलदल' की कहानी
सीरीज की मुख्य किरदार डीसीपी रीता फरेरा हैं, जिन्हें भूमि पेडनेकर ने निभाया है। रीता एक सख्त और मेहनती पुलिस अधिकारी हैं। वे अपना काम बहुत गंभीरता से लेती हैं और बहुत कम मुस्कुराती हैं। उनके अंदर बचपन का एक पुराना दर्द छिपा है, जो उनकी सख्त मां की परवरिश से जुड़ा है। कहानी तब रोचक हो जाती है जब पुलिस कमिश्नर चार महिला अधिकारियों को डीसीपी के पद पर प्रमोशन देते हैं। यह प्रमोशन सिर्फ दिखावे के लिए लगता है। लेकिन इसके बाद मुंबई में हत्याओं की एक सीरीज शुरू हो जाती है। हत्याएं बहुत क्रूर हैं और पुलिस पर बहुत दबाव पड़ता है। रीता को इस केस की जांच करनी पड़ती है, जो उनके अपने अतीत से भी जुड़ जाती है। यह सीरीज विश धामिजा के उपन्यास 'भिंडी बाजार' पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने 'वाराणसी' में किए बजरंग बली और 'महादेव' के दर्शन, वीडियो किया शेयर; मांगी सभी के लिए दुआ
सीरीज की मुख्य किरदार डीसीपी रीता फरेरा हैं, जिन्हें भूमि पेडनेकर ने निभाया है। रीता एक सख्त और मेहनती पुलिस अधिकारी हैं। वे अपना काम बहुत गंभीरता से लेती हैं और बहुत कम मुस्कुराती हैं। उनके अंदर बचपन का एक पुराना दर्द छिपा है, जो उनकी सख्त मां की परवरिश से जुड़ा है। कहानी तब रोचक हो जाती है जब पुलिस कमिश्नर चार महिला अधिकारियों को डीसीपी के पद पर प्रमोशन देते हैं। यह प्रमोशन सिर्फ दिखावे के लिए लगता है। लेकिन इसके बाद मुंबई में हत्याओं की एक सीरीज शुरू हो जाती है। हत्याएं बहुत क्रूर हैं और पुलिस पर बहुत दबाव पड़ता है। रीता को इस केस की जांच करनी पड़ती है, जो उनके अपने अतीत से भी जुड़ जाती है। यह सीरीज विश धामिजा के उपन्यास 'भिंडी बाजार' पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने 'वाराणसी' में किए बजरंग बली और 'महादेव' के दर्शन, वीडियो किया शेयर; मांगी सभी के लिए दुआ