Dhurandhar: ‘धुरंधर’ के एक्टर भी नहीं जानते कहां हैं अक्षय खन्ना? बोले- 'बहुत कोशिश की पर उनका नंबर नहीं मिला'
Naveen Kaushik on Akshaye Khanna: इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ की हर जगह चर्चा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा है। इस फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने पसंद किया है। फिल्म में डोंगा नाम का किरदार एक्टर नवीन कौशिक ने निभाया है। हाल ही में उन्होंने अमर उजाला से फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर, अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर बात की।
विस्तार
फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के बीसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे उम्दा अभिनेताओं के बीच एक नवीन कौशिश की भी चर्चा है। उन्होंने फिल्म में डोंगा का खूंखार किरदार निभाया है। हाल ही में नवीन कौशिक अमर उजाला के नोएडा ऑफिस पहुंचे। उन्होंने फिल्म को लेकर और अक्षय खन्ना को लेकर काफी बातें साझा की हैं। पढ़िए, नवीन कौशिक से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
अक्षय खन्ना से ‘धुरंधर’ के बाद कॉन्टैक्ट नहीं हुआ
नवीन कौशिश ने फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना (रहमान डकैत का किरदार निभाया) के साथ ज्यादा सीन दिए। वह अक्षय खन्ना के बारे में कहते हैं, ‘जब हम उनसे मिले तो वह रहमान डकैत के किरदार में ढल चुके थे। वह सेट पर कम बोलते थे। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोई उनसे बात करे तो वह नहीं करते थे। वह सभी से बात करते थे। लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई, हमें पता ही नहीं है, वह कहां हैं? उनका नंबर मांगने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। देखिए, वह एक उम्दा कलाकार हैं, अपना काम करते हैं और चले जाते हैं।’
ये खबर भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office: 'धुरंधर' ने आखिर कर ही लिया 'छावा' का शिकार; बनी साल 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
रणवीर सिंह खूब हंसी-मजाक करते थे
सिर्फ अक्षय खन्ना के साथ ही फिल्म ‘धुरंधर’ में नवीन कौशिक के सीन्स नहीं थे, उन्होंने रणवीर सिंह के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है। रणवीर सिंह के फ्रेंडली नेचर के तो नवीन कौशिक कायल हो गए। वह बताते हैं, ‘रणवीर सिंह सेट पर दूसरे एक्टर्स को कंफर्टेबल फील कराते थे। वह जब भी सेट पर आते थे तो मेरे पेट पर गुदगुदी करते थे और पूछते थे ‘डोंगा तैयार हो गए।’ इसके अलावा वह लंच करने के लिए भी सबसे पूछते थे। मुझे याद है कि मैंने पहले दिन की शूटिंग रणवीर के साथ की थी, उन्होंने मिलकर कहा था कि साथ काम करने में मजा आएगा। सच में, मेरे लिए फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस कभी ना भूलने वाला रहा।’