सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hrithik Roshan Share His Dance Performance With Both Son Hrehaan And Hridhaan At Cousin Wedding Netizens Loved

Hrithik Roshan: टीनएज लड़कों ने डांस फ्लोर पर ऋतिक को दी कड़ी टक्कर, यूजर्स बोले- ये बनेंगे बड़े सुपरस्टार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 25 Dec 2025 10:21 AM IST
सार

Hrithik Roshan Viral Dance Performance: ऋतिक रोशन का एक डांस वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस बीच अब एक ऐसा वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसको देखने के बाद फैंस का कहना है कि ये लड़के ऋतिक रोशन के डांस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जानिए कौन हैं ये लड़के और वायरल वीडियो में इन्होंने किया कैसा डांस…

विज्ञापन
Hrithik Roshan Share His Dance Performance With Both Son Hrehaan And Hridhaan At Cousin Wedding Netizens Loved
ऋतिक रोशन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ के जाने वाले डांस किंग ऋतिक रोशन इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। एक ओर उनकी फिल्म ‘कृष’ को लेकर एक मीम वायरल है, जिसके चलते उनका 19 साल पुराना गाना ‘दिल ना दिया’ चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर अपने कजिन की शादी में ऋतिक का अपने बच्चों के साथ डांस परफॉर्मेंस भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस डांस परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब अभिनेता ऋतिक रोशन ने खुद ये वीडियो शेयर किया है। फैंस ने इस वीडियो में ऋतिक को टक्कर देने वाले लड़कों की तारीफ की है। जानिए कौन हैं वो लड़के...

Trending Videos

ऋतिक ने शेयर किया डांस का वीडियो
ऋतिक रोशन ने अपने कजिन की शादी में जमकर एंजॉय किया। ढोल पर डांस करने से लेकर बच्चों के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देने तक, एक्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैंस ऋतिक का डांस देखकर काफी खुश हैं और उनके अंदाज को पसंद कर रहे हैं। अब ऋतिक ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर अपनी डांस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऋतिक अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान के साथ पंजाबी सिंगर सुखबीर के गाने ‘ओ हो हो’ पर डांस कर रहे हैं। ये एक फैमिली परफॉर्मेंस थी, जिसमें बेटों के अलावा ऋतिक के साथ उनकी चचेरी बहन पश्मीना रोशन, उनकी गर्लफ्रैंड सबा आजाद और ऋतिक की भांजी सुरानिका सोनी भी डांस करती नजर आ रही हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

रिहान-रिदान के दिवाने हुए फैंस
ऋतिक के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि ऋतिक के ये वीडियो शेयर करते ही इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई। फैंस ऋतिक के डांस के साथ-साथ उनके बेटों के डांस और उनके कॉन्फिडेंस की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘ऋतिक के दोनों बेटों ने उनके डांस स्टेप को बिल्कुल मैच किया है। ऋतिक को उन पर गर्व होगा।’ वहीं एक प्रशंसक ने रिहान और रिदान की तारीफ करते हुए कहा कि ऋतिक के दोनों बेटे उनसे भी बड़े सुपरस्टार बनेंगे। उनका अंदाज, उनका डांस और उनका विश्वास अविश्वसनीय है।




ऋतिक के डांस स्टेप्स देख लोग हुए इंप्रेस
वहीं कई फैंस ऋतिक का डांस देखकर काफी खुश हुए और एक्टर की जमकर तारीफ की। एक प्रशंसक ने कहा कि ग्रेविटी आपको फ्लोर पर रखने के लिए संघर्ष कर रही है। तो वहीं कई फैंस ने ऋतिक के पैरों के मूव्स की जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने ऋतिक के लुक की तारीफ करते हुए उन्हें ग्रीक गॉड बताया। तो वहीं कई चाहने वालों ने ऋतिक को डांस के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आभार जताया है। वीडियो में फैंस को रिहान-रिदान के डांस ने भी काफी प्रभावित किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सिर्फ ऋतिक के बेटे ही उनकी लीगेसी और उनके डांस स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।



‘वॉर 2’ में नजर आए थे ऋतिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। ‘वॉर 2’ यशराज के स्पाई-यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई, जैसी मेकर्स को उम्मीद थी। अब फैंस ऋतिक की ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed