Sshura-Arbaaz Anniversary: शूरा-अरबाज खान ने परिवार के साथ मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, सलीम खान-सलमा और हेलन पहुंचे
Sshura and Arbaaz Anniversary: अरबाज खान और शूरा खान आज 24 दिसंबर को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया।
विस्तार
खान परिवार में कोई आयोजन हो तो पूरी फैमिली मिलकर जश्न मनाती है। 20 दिसंबर को सोहेल खान का बर्थडे परिवार में शानदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर सलमान खान से लेकर सलीम खान, सलमा, हेलन सभी शामिल हुए। आज अरबाज खान और शूरा की एनिवर्सरी है। इस मौके पर भी सलीम खान, सलमा खान और हेलन सेलिब्रेशन में नजर आए।
बिटिया के साथ पहली एनिवर्सरी
शूरा खान और अरबाज खान की यह दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों की शादी 24 दिसंबर, 2023 को हुई। यह एनिवर्सरी कपल के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि बिटिया सिपारा के साथ यह उनकी पहली एनिवर्सरी है। अरबाज और शूरा ने इसी साल अक्तूबर में बिटिया का स्वागत किया। इस खास मौके पर अरबाज और शूरा को साथ में स्पॉट किया गया।
पैपराजी के साथ काटा केक
एनिवर्सरी के मौके पर शूरा रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं। अरबाज खान ब्लू जींस और टी-शर्ट में दिखे। अरबाज और शूरा ने पैपराजी के सामने शानदार तरीके से पोज दिए। इतना ही नहीं, पैपराजी के साथ उन्होंने केक भी काटा।
'तेरे लिए मैंने पहले वाली...' गाने पर अरबाज खान ने किया जमकर डांस, शूरा ने शादी की सालगिरह पर शेयर किया वीडियो
माता-पिता भी पहुंचे सेलिब्रेशन में
अरबाज खान और शूरा की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्टर के माता-पिता भी पहुंचे। सलीम खान और सलमा खान के साथ-साथ सौतेली मां हेलन भी नजर आईं। सलमान, अरबाज और सोहेल तीनों खान ब्रदर्स की हेलन के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है और तीनों उनका ख्याल रखते हैं। हेलन इस दौरान पैप्स को पोज देती दिखीं।
सलमान के बॉडीगार्ड शेरा आए नजर
अरबाज खान और शूरा के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी पहुंचे। उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया।
View this post on Instagram