सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Mark Movie X Review Netizens Loves Kiccha Sudeep And Shine Tom Chacko Starrer Action Thriller Says Worth It

Mark Review: कैसी है किच्चा सुदीप की ‘मार्क’, फिल्म देखकर दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया; बोले- अब तक की…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 25 Dec 2025 11:17 AM IST
सार

Mark X Review: क्रिसमस के मौके पर किच्चा सुदीप की नई फिल्म ‘मार्क’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब फिल्म देखकर दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं। जानिए दर्शकों को कैसी लगी किच्चा सुदीप की ‘मार्क’...

विज्ञापन
Mark Movie X Review Netizens Loves Kiccha Sudeep And Shine Tom Chacko Starrer Action Thriller Says Worth It
मार्क फिल्म - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ अभिनेता किच्चा सुदीप अपनी नई फिल्म ‘मार्क’ लेकर आए हैं। यह इस साल की बहुचर्चित साउथ फिल्मों में से एक है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला कई साउथ फिल्मों से है। लेकिन इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ था। अब फिल्म रिलीज के बाद दर्शक इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो ही देखने पहुंच रहे हैं। जानते हैं फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने दी कैसी प्रतिक्रिया…

Trending Videos

एक्शन और संगीत की तारीफ
‘मार्क’ फिल्म को देखने के बाद अब लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। कई दर्शकों को जहां फिल्म पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म का एक्शन और बैकग्राउंड संगीत काफी प्रभावित कर रहा है। एक यूजर ने फिल्म को पैसा वसूल बताते हुए इसे थिएटर में देखने की बात कही है। फिल्म के गाने ‘काली’ और एक्शन की काफी तारीफ भी हो रही है। एक यूजर ने फिल्म के पहले हाफ की तारीफ करते हुए इसे अच्छा बताया है। जबकि किच्चा सुदीप और फिल्म की बाकी कास्ट के अभिनय ने भी लोगों को प्रभावित किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 


 
 
 

 

किच्चा सुदीप का अभिनय आया पसंद
फिल्म देखकर दर्शक सबसे ज्यादा तारीफ किच्चा सुदीप की ही कर रहे हैं। उनका स्वैग और एक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं बैकग्राउंड संगीत भी दर्शकों को भा रहा है। एक दर्शक ने फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए इसे जरूर देखने की अपील की है। एक अन्य दर्शक ने ‘मार्क’ को किच्चा सुदीप की पिछली कुछ फिल्मों से बेहतर बताया है। साथ ही फिल्म के संगीत और सुदीप की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लोगों को फिल्म देखने की सलाह दी है।
 


 
 
 

 

स्टोरी लाइन और बैकग्राउंड म्यूजिक ने खींचा ध्यान
कई दर्शकों ने फिल्म की स्टोरीलाइन की भी काफी तारीफ की है। एक दर्शक ने फिल्म को शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार और दर्शकों को बांधे रखने वाली बताया है। साथ ही मार्क को किच्चा सुदीप की अब तक की बेस्ट फिल्म बताया है। अजनीश का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को और भी बेहतरीन बना देता है।
 


 
 
 
स्टार पावर में कहानी खो गई
अधिकांश दर्शकों ने जहां फिल्म की तारीफ की है, तो वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म ने निराश किया है। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद इसे अपना अब तक का सबसे खराब अनुभव बताया है। यूजर का कहना है कि कई एक्टर्स को रखने के बाद मेकर्स फिल्म में स्टोरी डालना ही भूल गए। नतीजन कहानी के लिहाज से फिल्म काफी कमजोर है।
 
 

 

विजय कार्तिकेय ने किया है निर्देशन
विजय कार्तिकेय द्वारा निर्देशित ‘मार्क’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में आईपीएस ऑफिसर अजय मार्कंडेय की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में किच्चा सुदीप के अलावा शाइन टॉम चाको, नवीन चंद्र, गुरु सोमसुंदरम और रोशनी प्रकाश भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। शाइन टॉम चाको ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed