{"_id":"694ca24e76a2088ff3025817","slug":"dhurandhar-avatar-fire-and-ash-box-office-collection-on-wednesday-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office: 600 करोड़ के पार 'धुरंधर', 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने भी दिखाया जलवा; जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office: 600 करोड़ के पार 'धुरंधर', 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने भी दिखाया जलवा; जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 25 Dec 2025 08:02 AM IST
सार
Box Office Collection: बुधवार का दिन लगभग सभी फिल्मों के लिए मिला जुला रहा। जहां 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है, वहीं 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने भी ठीक-ठाक कमाई की है।
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में चल रही हैं। इनमें 'धुरंधर', 'अवतार: फायर एंड ऐश' और 'अखंडा 2' शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 'धुरंधर' धमाल मचा रही है। वहीं 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई है। 'अखंडा 2' का कलेक्शन घटा है। आइए जानते हैं सभी फिल्मों ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
धुरंधर
- फोटो : सोशल मीडिया
600 के पार 'धुरंधर'
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' ने बीसवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। अब यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। तीसरे बुधवार को इसने 17.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब तक कुल 607.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Dhurandhar: आदित्य धर ने बिना नाम लिए ध्रुव राठी पर कसा तंज, 'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा कहने वालों से कही ये बात
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' ने बीसवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। अब यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। तीसरे बुधवार को इसने 17.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब तक कुल 607.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Dhurandhar: आदित्य धर ने बिना नाम लिए ध्रुव राठी पर कसा तंज, 'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा कहने वालों से कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश'
- फोटो : X
100 करोड़ की तरफ बढ़ी 'अवतार: फायर एंड ऐश'
हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन इसने 19 करोड़ रुपये से खाता खोला था। छह दिनों में फिल्म ने कुल 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन इसने 19 करोड़ रुपये से खाता खोला था। छह दिनों में फिल्म ने कुल 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
'अखंडा 2' कलेक्शन
- फोटो : सोशल मीडिया
'अखंडा 2' का घटा कलेक्शन
साउथ की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज को तेरह दिन हो चुके हैं। दूसरे बुधवार को इसने 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन इसने 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने अब तक 87.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
साउथ की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज को तेरह दिन हो चुके हैं। दूसरे बुधवार को इसने 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन इसने 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने अब तक 87.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
विज्ञापन
किस किसको प्यार करूं 2
- फोटो : एक्स
लाखों में सिमटी 'किस किसको प्यार करूं 2' की कमाई
कपिल शर्मा की अदाकारी वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने तेरहवें दिन सिर्फ 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था। फिल्म की टोटल कमाई 12.27 करोड़ रुपये हो चुकी है।
कपिल शर्मा की अदाकारी वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने तेरहवें दिन सिर्फ 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था। फिल्म की टोटल कमाई 12.27 करोड़ रुपये हो चुकी है।