सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Tu Meri Main Tera Main tera Tu Meri X Review Fans Mixed Reactions On Kartik Aaryan And Ananya Pandey Movie

Tu Meri Main Tera X Review: शानदार या बेकार? जानिए दर्शकों को कैसी लगी कार्तिक और अनन्या की नई फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 25 Dec 2025 01:59 PM IST
सार

Tu Meri Main Tera Main tera Tu Meri X Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कई नई रिलीज फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जानिए फिल्म के देखकर क्या कुछ बोले दर्शक…

विज्ञापन
Tu Meri Main Tera Main tera Tu Meri X Review Fans Mixed Reactions On Kartik Aaryan And Ananya Pandey Movie
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। क्रिसमस की छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। अब फिल्म देखने के बाद नेटिजेंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। जानिए कार्तिक आर्यन की फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर कैसे रिएक्शन दिए हैं…

Trending Videos

कहानी में कुछ भी नया नहीं
इस रॉम-कॉम फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हो रही हैं। कुछ यूजर्स जहां फिल्म की जमकर सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फिल्म को खराब बता रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म को घिसी-पिटी स्टोरी वाली बताया है। जो डीडीएलजे और तू झूठी मैं मक्कार की नकल लगती है। जबकि एक यूजर ने निर्देशन की आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से असफल बताया है। यूजर ने लिखा कि कहानी साधारण है, डायलॉग्स बेतुके हैं और अभिनय में कुछ भी नया नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 


 
 

 

कुछ को पसंद आई फिल्म
हालांकि, कुछ दर्शकों को फिल्म पसंद भी आई और उन्होंने दिल खोलकर इसकी तारीफ की है। एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे साढ़े तीन स्टार दिए। अपने रिव्यू में यूजर ने लिखा, ‘दिल को छू लेने वाली और मन को सुकून देने वाली फिल्म। प्यार और परिवार पर आधारित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। फुल एंटरटेनर है।’ जबकि एक अन्य दर्शक ने फिल्म को इस साल का सबसे बड़ा और अच्छा सरप्राइज बताया है। फिल्म देखने में भले ही एक साधारण रोमांटिक-कॉमेडी लगे, लेकिन समय के साथ यह एक गंभीर इमोशनल कहानी भी है। एक अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह तेज गति से आगे बढ़ती है। निर्देशक की तारीफ करते हुए इसे एक सुकून देने वाली फिल्म बताया।
 


 
 
 

 

समीर विद्वांस ने किया है निर्देशन
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म के गाने इससे पहले रिलीज हुए थे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में दिव्या भारती के हिट गीत ‘सात समुंदर पार’ को रीक्रिएट किया गया है। इस गाने के सामने आने के बाद विवाद भी शुरू हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed