Salman Shera Viral Video: शेरा को देख सलमान ने किया ऐसा इशारा, शर्मा गए बॉडीगार्ड; वीडियो देख खुश हुए फैंस
Salman Khan With Shera: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी काफी मशहूर हैं। वो हमेशा सलमान के साथ साये की तरह रहते हैं। अब अरबाज-शूरा की शादी की सालगिरह के मौके पर सलमान ने शेरा के साथ कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। देखिए वीडियो…
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। उन्हें अक्सर शेरा के साथ मस्ती-मजाक करते भी देखा जाता है। जबकि शेरा साये की तरह सलमान खान के साथ ही रहते हैं। अब सलमान खान के भाई अरबाज खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह के मौके पर एक बार फिर सलमान की शेरा के साथ मस्ती देखी गई। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
सलमान ने की शेरा के साथ मस्ती
बीती रात अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई। इस मौके पर खान परिवार के सभी सदस्य जश्न में शामिल हुए। सुपरस्टार सलमान खान भी इस जश्न का हिस्सा बने। भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए। इस दौरान सलमान ने शेरा के साथ कुछ ऐसा किया जो अब वायरल है और लोगों का ध्यान खींच रहा है। सलमान जब पैपराजी को पोज दे रहे थे, तो इस दौरान भाई जान शेरा को हल्के-फुल्के अंदाज में चिढ़ाते नजर आए। इसके बाद शेरा और सलमान दोनों ही हंसने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि सलमान पैपराजी के सामने पोज दे रहे हैं और शेरा उनके ठीक बगल में खड़े हैं। तभी सलमान ने मौका पाकर शेरा को उनके पोज को लेकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। पार्टी के लिए सलमान ने काले रंग के कपड़े पहने थे, जिनमें काली जींस और सादी टी-शर्ट शामिल थी।
पूरा खान परिवार हुआ शामिल
अरबाज और शूरा की शादी की दूसरी सालगिरह पर पूरा खान परिवार जश्न में शामिल हुआ। इसमें सलीम खान, सलमा खान, हेलन, अरहान खान, सोहेल खान, निर्वाण खान और अलवीरा अग्निहोत्री समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे।
2023 में हुई थी अरबाज और शूरा की शादी
अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर 2023 को शादी की। शादी से पहले कपल एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। शूरा और अरबाज ने इसी साल 5 अक्तूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। शूरा ने अक्तूबर में बेटी को जन्म दिया था।