{"_id":"694a9bfcedabaebda8077b73","slug":"jana-nayagan-hindi-title-revealed-thalapathy-vijay-pan-indian-political-drama-titled-jan-neta-bobby-deol-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जन नायकन' का हिंदी टाइटल हुआ रिवील, नए पोस्टर में भिड़ते दिखे थलपति विजय और बॉबी देओल","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
'जन नायकन' का हिंदी टाइटल हुआ रिवील, नए पोस्टर में भिड़ते दिखे थलपति विजय और बॉबी देओल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 23 Dec 2025 07:12 PM IST
सार
Jana Nayagan Hindi Title Revealed: फिल्म निर्माताओं ने थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' का एक पोस्टर जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने इसका हिंदी टाइटल रिवील किया।
विज्ञापन
फिल्म 'जन नायकन'
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
थलपति विजय काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'जन नायकन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें बॉबी देओल और थलपति विजय भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने इस फिल्म का हिंदी टाइटल रिवील किया है।
Trending Videos
THALAPATHY VIJAY'S 'JANA NAYAGAN' IS TITLED 'JAN NETA' IN HINDI – ZEE STUDIOS TO RELEASE IN NORTH INDIA ON 9 JAN 2026... The makers of #ThalapathyVijay's much-awaited film have officially announced its #Hindi title as #JanNeta.
विज्ञापनविज्ञापन
A striking new poster featuring #ThalapathyVijay… pic.twitter.com/roeQwFjku5 — taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2025
विजय vs बॉबी देओल
फिल्म के इस पोस्टर में विजय और बॉबी देओल के बीच जोरदार टक्कर दिखाई गई है। बैकग्राउंड में आग और तबाही का नजारा है। यह हीरो और विलेन की पुरानी वाली फाइट नहीं, बल्कि विचारधारा और नेतृत्व की जंग का इशारा है। हिंदी टाइटल 'जन नेता' इस थीम को और मजबूत बनाता है। 'जन नेता' जैसे राजनीतिक नाम से फिल्म हिंदी वाले दर्शकों को ज्यादा पसंद आएगी। विजय गंभीर और मजबूत लग रहे हैं, शांत और सिद्धांतों वाली लीडरशिप दिखा रहे हैं। वहीं बॉबी देओल का लुक दबंग और मिलिट्री स्टाइल वाला है। पोस्टर में हेलीकॉप्टर, डायनामाइट और लड़ाई के संकेत हैं, जो बड़े स्तर की एक्शन और राजनीतिक लड़ाई दिखाते हैं।
फिल्म के इस पोस्टर में विजय और बॉबी देओल के बीच जोरदार टक्कर दिखाई गई है। बैकग्राउंड में आग और तबाही का नजारा है। यह हीरो और विलेन की पुरानी वाली फाइट नहीं, बल्कि विचारधारा और नेतृत्व की जंग का इशारा है। हिंदी टाइटल 'जन नेता' इस थीम को और मजबूत बनाता है। 'जन नेता' जैसे राजनीतिक नाम से फिल्म हिंदी वाले दर्शकों को ज्यादा पसंद आएगी। विजय गंभीर और मजबूत लग रहे हैं, शांत और सिद्धांतों वाली लीडरशिप दिखा रहे हैं। वहीं बॉबी देओल का लुक दबंग और मिलिट्री स्टाइल वाला है। पोस्टर में हेलीकॉप्टर, डायनामाइट और लड़ाई के संकेत हैं, जो बड़े स्तर की एक्शन और राजनीतिक लड़ाई दिखाते हैं।
फिल्म के बारे में
यह विजय की आखिरी फिल्म है, इसलिए विदेशों में भी जबरदस्त चर्चा है। ओवरसीज में एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी चल रही है। निर्देशक एच. विनोद हैं, जो गंभीर कहानियों के लिए जाने जाते हैं। संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है और कास्ट शानदार है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होगी। यह राजनीतिक और एक्शन से भरपूर अनुभव देने वाली है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर गिफ्ट्स से घिरे नजर आए अहान पांडे, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी; शुभकामनाओं के लिए किया शुक्रिया
यह विजय की आखिरी फिल्म है, इसलिए विदेशों में भी जबरदस्त चर्चा है। ओवरसीज में एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी चल रही है। निर्देशक एच. विनोद हैं, जो गंभीर कहानियों के लिए जाने जाते हैं। संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है और कास्ट शानदार है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होगी। यह राजनीतिक और एक्शन से भरपूर अनुभव देने वाली है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर गिफ्ट्स से घिरे नजर आए अहान पांडे, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी; शुभकामनाओं के लिए किया शुक्रिया