तेलुगु एक्टर शिवाजी के हीरोइनों को लेकर बिगड़े बोल, रामगोपाल वर्मा ने कसा तंज; महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
Telugu actor Sivaji Controversy: हाल ही में तेलुगु सिनेमा के एक एक्टर शिवाजी अपने बिगड़े बोल के कारण मुश्किल में फंस गए। उन्होंने एक फिल्म इवेंट के दौरान हीरोइनों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल खड़ा हो गया। इस मुद्दे पर रामगोपाल वर्मा ने भी एक्टर पर तंज कस दिया।
विस्तार
हाल ही में तेलुगु एक्टर शिवाजी अपनी एक फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन इवेंट में उन्होंने हीरोइनों को एक बिन मांगी सलाह दे डाली। एक्टर ने इवेंट में कहा कि हीरोइनों को रिवीलिंग ड्रेस नहीं पहनी चाहिए। पूरी बॉडी को कवर करने वाली ड्रेस पहननी चाहिए। जिस ढंग से उन्होंने यह बात स्टेज पर कही, उसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। इस मामला आग की तरह फैल गया। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक्टर को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने भी एक्टर शिवाजी को नोटिस जारी कर दिया है। इन बातों के बीच एक्टर शिवाजी की प्रतिक्रिया भी सामने जा चुकी है।
तेलुगु एक्टर शिवाजी ने मांगी माफी
मामला बढ़ता देख एक्टर शिवाजी ने भी सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा, ‘कल रात ‘धंडोरा’ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अपने कहे शब्दों के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।’ आगे वह वीडियो में सफाई देते हैं कि उन्होंने सभी महिलाओं के बारे में बात नहीं कही थी। वह किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे और ना ही किसी को नीचा दिखाना चाहते थे।’ लेकिन यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने तेलुगु एक्टर शिवाजी की टिप्पणी पर एक नोटिस जारी कर दिया है। एक्टर को 27 दिसंबर 2025 को महिला आयोग के सामने पेश होना होगा।
I sincerely apologise for my words during the Dhandoraa pre-release event last night.@itsmaatelugu pic.twitter.com/8zDPaClqWT
— Sivaji (@ActorSivaji) December 23, 2025
ये खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के फैन हुए रामगोपाल वर्मा, रहमान डकैत की भूमिका के लिए जमकर की तारीफ; कही यह बात
रामगोपाल वर्मा ने ट्विट करके कसा तंज
कई सेलेब्स भी एक्टर शिवाजी पर निशाना साध रहे हैं। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्टर को एक ट्वीट के जरिए खरी-खोटी सुनाई है। वह अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करके लिखते हैं, ‘मुझे उस आदमी का पूरा नाम नहीं पता। फिर भी मैं यहां कमेंट कर रहा हं। शिवाजी, तुम जो भी हो, अगर तुम्हारे घर की महिलाएं तुम्हारे जैसे बदतमीज और गंदे आदमी को झेलने को तैयार हैं। तो तुम उन्हें मोरल पुलिसिंग कर सकते हो। समाज या फिल्म इंडस्ट्री या दूसरी औरतों के बारे में, तुम अपनी राय मत रखो।’ राम गोपाल वर्मा के अलावा कई साउथ एक्ट्रेस ने भी तेलुगु एक्टर शिवाजी के विचारों की कड़ी निंदा की है।
I don’t know that fellows full name and hence I am commenting here… Hey Shivaji whatever you are , if the women in your home are willing to bear a uncouth dirty guy like you , you are welcome to moral police them ..With regard to the other women in society or film industry or… https://t.co/OKoXdMXMxk
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 23, 2025