सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Telugu actor Sivaji Apology Over Actress Dressing Remark Director Ram Gopal Verma Criticize Him

तेलुगु एक्टर शिवाजी के हीरोइनों को लेकर बिगड़े बोल, रामगोपाल वर्मा ने कसा तंज; महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 23 Dec 2025 08:58 PM IST
सार

Telugu actor Sivaji Controversy: हाल ही में तेलुगु सिनेमा के एक एक्टर शिवाजी अपने बिगड़े बोल के कारण मुश्किल में फंस गए। उन्होंने एक फिल्म इवेंट के दौरान हीरोइनों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल खड़ा हो गया। इस मुद्दे पर रामगोपाल वर्मा ने भी एक्टर पर तंज कस दिया।

विज्ञापन
Telugu actor Sivaji Apology Over Actress Dressing Remark Director Ram Gopal Verma Criticize Him
डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा, तेलुगु एक्टर शिवाजी - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में तेलुगु एक्टर शिवाजी अपनी एक फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन इवेंट में उन्होंने हीरोइनों को एक बिन मांगी सलाह दे डाली। एक्टर ने इवेंट में कहा कि हीरोइनों को रिवीलिंग ड्रेस नहीं पहनी चाहिए। पूरी बॉडी को कवर करने वाली ड्रेस पहननी चाहिए। जिस ढंग से उन्होंने यह बात स्टेज पर कही, उसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। इस मामला आग की तरह फैल गया। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक्टर को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने भी एक्टर शिवाजी को नोटिस जारी कर दिया है। इन बातों के बीच एक्टर शिवाजी की प्रतिक्रिया भी सामने जा चुकी है। 

Trending Videos


तेलुगु एक्टर शिवाजी ने मांगी माफी 
मामला बढ़ता देख एक्टर शिवाजी ने भी सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा, ‘कल रात ‘धंडोरा’ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अपने कहे शब्दों के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।’ आगे वह वीडियो में सफाई देते हैं कि उन्होंने सभी महिलाओं के बारे में बात नहीं कही थी। वह किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे और ना ही किसी को नीचा दिखाना चाहते थे।’ लेकिन यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने तेलुगु एक्टर शिवाजी की टिप्पणी पर एक नोटिस जारी कर दिया है। एक्टर को 27 दिसंबर 2025 को महिला आयोग के सामने पेश होना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के फैन हुए रामगोपाल वर्मा, रहमान डकैत की भूमिका के लिए जमकर की तारीफ; कही यह बात 

 

रामगोपाल वर्मा ने ट्विट करके कसा तंज
कई सेलेब्स भी एक्टर शिवाजी पर निशाना साध रहे हैं। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्टर को एक ट्वीट के जरिए खरी-खोटी सुनाई है। वह अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करके लिखते हैं, ‘मुझे उस आदमी का पूरा नाम नहीं पता। फिर भी मैं यहां कमेंट कर रहा हं। शिवाजी, तुम जो भी हो, अगर तुम्हारे घर की महिलाएं तुम्हारे जैसे बदतमीज और गंदे आदमी को झेलने को तैयार हैं। तो तुम उन्हें मोरल पुलिसिंग कर सकते हो। समाज या फिल्म इंडस्ट्री या दूसरी औरतों के बारे में, तुम अपनी राय मत रखो।’ राम गोपाल वर्मा के अलावा कई साउथ एक्ट्रेस ने भी तेलुगु एक्टर शिवाजी के विचारों की कड़ी निंदा की है।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed