सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   45 X Review social media users like acting in 45 but VFX disappointed

45 X Review: फिल्म '45' देखने के बाद यूजर्स ने दिया रिएक्शन, अभिनेताओं और VFX को लेकर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Thu, 25 Dec 2025 01:00 PM IST
सार

Film 45 X Review: साउथ की फिल्म '45' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अर्जुन जन्य ने इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू किया है। आइए जानते हैं यूजर्स की फिल्म पर क्या राय है।

विज्ञापन
45 X Review social media users like acting in 45 but VFX disappointed
45 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिसमस के मौके पर साउथ की फिल्म '45' रिलीज हुई। रिलीज से पहले इस फैंटसी एक्शन फिल्म की चर्चा थी। रिलीज के बाद कई दर्शकों ने फिल्म को देखा है। उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है। कुछ लोगों को कलाकारों का अभिनय पसंद आया है, तो वहीं कुछ लोगों को इसका वीएफएक्स कमजोर लगा है।
Trending Videos

यूजर को पसंद नहीं आया वीएफएक्स
एक एक्स यूजर ने फिल्म '45' के म्यूजिक और वीएफएक्स को कमजोर बताया है। उन्होंने लिखा है 'यह फिल्म अच्छी हो सकती थी! शिवन्ना, उप्पी और राज को देखना अच्छा अनुभव था। हालांकि अर्जुन जन्य ने इसे खराब कर दिया। न सिर्फ निर्देशन, बल्कि म्यूजिक भी अच्छा नहीं था। वीएफएक्स अच्छे नहीं थे। 
एक और यूजर ने कहा कि फिल्म का वीएफएक्स और अच्छा हो सकता था।
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

'45' को बताया औसत से बेहतर
फिल्म '45' को एक यूजर ने औसत से बेहतर बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'एक अच्छा मौका खराब हो गया। जो फिल्म अच्छी बन सकती थी, वह कहानी बताने के तरीके की वजह से एक एवरेज फिल्म बनकर रह गई। 'डेविल' ने निराश किया, '45' एवरेज से ऊपर थी, 'मार्क' के बारे में कल पता चलेगा।'
एक और यूजर ने फिल्म को खराब बताया है।
 
 

शिवन्ना के फैंस के लिए तोहफा
एक एक्स यूजर ने फिल्म को अच्छा बताया है। उन्होंने लिखा है 'कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है। अगर क्लाइमेक्स को अच्छी तरह से बनाया जाता तो और बेहतर होती। फिर भी शिवन्ना के फैंस के लिए यह एक तोहफा है।'
 

देखने लायक है फिल्म
एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है 'फिल्म का विचार और क्लाइमेक्स अच्छा है। गाने और डायलॉग अच्छे हैं। शिवन्ना ने अपने अभिनय के साथ न्याय किया है। आखिर में वीएफएक्स अच्छे नहीं थे। आखिर में फिल्म को लंबा खींचा गया है। कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक है।'
 

फिल्म '45' के बारे में
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म '45' का निर्देशन अर्जुन जन्य ने किया है। अर्जुन जन्य ने इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू किया है। शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी शेट्टी ने इसमें अहम किरदार निभाया है। फिल्म के निर्माता रमेश रेड्डी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed