रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'धुरंधर' की रिलीज को आज गुरुवार को पूरे 56वें दिन हो चुके हैं। फिल्म लगातार सिनेमाघरों में बनी हुई है। जानिए आज फिल्म ने कितने का कलेक्शन कर लिया है।
56वें दिन लाखों में सिमटी 'धुरंधर' की कमाई, 'बॉर्डर 2' के तूफान के सामने अभी भी टिकी है रणवीर सिंह की फिल्म
Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को आज पूरे 56वें दिन हो चुके हैं। यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती जा रही है। देखा जाए तो 'बॉर्डर 2' के सामने अभी तक सिनेमाघरों में पसंद की जा रही है रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर'।
'धुरंधर' का हफ्तों का कलेक्शन
- पहला दिन - 28 करोड़ रुपये
- पहला हफ्ता (कुल) - 207.25 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता (कुल) - 253.25 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता (कुल) - 172 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता (कुल) - 106.5 करोड़ रुपये
- पांचवां हफ्ता (कुल) - 51.25 करोड़ रुपये
- छठा हफ्ता (कुल) - 26.35 करोड़ रुपये
- सातवां हफ्ता (कुल) - 13.9 करोड़ रुपये
'धुरंधर' के बाकी दिनों की कमाई
रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर फिल्म ने 50वें दिन 55 लाख रुपये और 51वें दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं 52वें दिन 'धुरंधर' ने 1.35 करोड़ रुपये और 53वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 54वें दिन फिल्म ने 5 लाख रुपये और 55वें दिन 35 लाख रुपये की कमाई की।
'धुरंधर' की आज की कमाई
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने आज 56वें दिन गुरुवार को अब तक सिर्फ 3 लाख रुपये की कमाई की है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 835.8 का कारोबार कर लिया है।
- धुरंधर - 835.8 करोड़ रुपये (अभी भी कमाई जारी है)
- पद्मावती - 302.15 करोड़ रुपये
- सिंबा - 240.3 करोड़ रुपये
- बाजीराव मस्तानी - 184.3 करोड़ रुपये
- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 153.55 करोड़ रुपये
- गली बॉय - 139.63 करोड़ रुपये
- गोलियों की रासलीला राम लीला - 117.53 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो रही 'धुरंधर', जानिए रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर कब और कहां देखें...