‘मास्टर’ के निर्देशक लोकेश कनगराज कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
तमिल फिल्म मास्टर के निर्देशक लोकेश कनगराज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्विटर पर एक नोट लिखकर इसकी जानकारी दी है।
लोकेश ने लिखा- 'सभी को हैलो, मैं यह अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों की जानकारी के लिए लिख रहा हूं कि मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं अभी एक निजी अस्पताल में भर्ती हूं जहां मेरा अच्छा ख्याल रखा जा रहा है। जल्दी ही और मजबूती के साथ वापसी कर रहूंगा।‘ लोकेश के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के उनके सहयोगियों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कीं।
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) March 29, 2021
Take care,Get Well Soon and Come Back With More Vigour and Strength 💪🏻.
— Ramya Subramanian (@actorramya) March 29, 2021
लोकेश कनगराज की फिल्म मास्टर पहली मेनस्ट्रीम तमिल फिल्म थी जो लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुलने पर रिलीज हुई। 13 जनवरी 2021 को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। पहले यह नौ अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड 19 की वजह से इसे टालना पड़ा। मास्टर में विजय सेतुपति और मालविका मोहनन मुख्य किरदार में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
लोकेश अभी अपनी आने वाली तमिल फिल्म विक्रम पर काम रहे हैं जिसमें कमल हासन की मुख्य भूमिका है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
ब्रेकअप की खबरों के बीच सुष्मिता सेन का कमेंट, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के पोस्ट पर लिखा- ‘उफ्फ जान...’