{"_id":"684be108dc0f9dd3d406fa29","slug":"disha-patani-celebrated-33th-birthday-take-blessings-of-radha-krishna-temple-with-mouni-roy-share-post-2025-06-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Disha Patani Birthday: दिशा पाटनी ने जन्मदिन पर लिया राधा-कृष्ण का आशीर्वाद, खास दोस्त मौनी रॉय भी दिखीं साथ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Disha Patani Birthday: दिशा पाटनी ने जन्मदिन पर लिया राधा-कृष्ण का आशीर्वाद, खास दोस्त मौनी रॉय भी दिखीं साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 13 Jun 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Disha Patani Mouni Roy At Radha Krishan Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का आज 33वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर दिशा ने राधा-कृष्णा के दर्शन किए और उनका आर्शीवाद लिया।

दिशा पाटनी और मौनी रॉय
- फोटो : इंस्टाग्राम@dishapatani
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर दिशा ने राधा-कृष्ण के मंदिर में जाकर उनका आर्शिवाद लिया। इसकी एक खास झलक दिशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। उनके साथ इस दौरान मौनी रॉय भी नजर आईं।

Trending Videos
दिशा का पोस्ट
दिशा पाटनी ने आज अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो खास तस्वीरें शेयर की हैं। इस दोनों तस्वीरों में दिशा बेहद खुश नजर आ रही हैं। दिशा ने आज अपने जन्मदिन पर राधा-कृष्णा के मंदिर में जाकर उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान दिशा के साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आईं। दोनों दोस्त इस दौरान राधा-कृष्णा की भक्ति में लीन नजर आईं। दिशा ने पहली तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ब्लेस्ड मॉर्निंग' और वहीं दूसरी तस्वीर के साथ लिखा, 'हरे कृष्णा।'
दिशा पाटनी ने आज अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो खास तस्वीरें शेयर की हैं। इस दोनों तस्वीरों में दिशा बेहद खुश नजर आ रही हैं। दिशा ने आज अपने जन्मदिन पर राधा-कृष्णा के मंदिर में जाकर उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान दिशा के साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आईं। दोनों दोस्त इस दौरान राधा-कृष्णा की भक्ति में लीन नजर आईं। दिशा ने पहली तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ब्लेस्ड मॉर्निंग' और वहीं दूसरी तस्वीर के साथ लिखा, 'हरे कृष्णा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
दिशा और मौनी का लुक
आज दिशा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्रेडिशनल लुक अपनाया। दिशा ने आज बेबी पिंक रंग का सूट कैरी किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं। दिशा के साथ मौनी रॉय भी नजर आईं। उन्होंने इस दौरान व्हाइट रंग की साड़ी पहनी, जिसमें लाल रंग के फूल बने हुए हैं। दिशा और मौनी का यह लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आया।
यह भी पढ़ें: Peddi look: राम चरण की 'पेद्दी' का एक सीन हुआ वारयल, आंध्र के इस गांव में भव्य येरुवका उत्सव को किया प्रेरित
आज दिशा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्रेडिशनल लुक अपनाया। दिशा ने आज बेबी पिंक रंग का सूट कैरी किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं। दिशा के साथ मौनी रॉय भी नजर आईं। उन्होंने इस दौरान व्हाइट रंग की साड़ी पहनी, जिसमें लाल रंग के फूल बने हुए हैं। दिशा और मौनी का यह लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आया।
यह भी पढ़ें: Peddi look: राम चरण की 'पेद्दी' का एक सीन हुआ वारयल, आंध्र के इस गांव में भव्य येरुवका उत्सव को किया प्रेरित
मौनी ने दिशा के जन्मदिन पर किया खास पोस्ट
दिशा पाटनी और मौनी रॉय काफी अच्छी दोस्त हैं। आज मौनी ने भी दिशा के इस खास दिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। मौनी ने अपनी और दिशा की कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'मेरी रहस्यमयी, आकर्षक, सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसपेसा। आपको बनाने वाली सभी विशेषताओं और तत्वों से प्यार करती हूं। प्रार्थना करें कि भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आपका बहुत ज़्यादा सोचने वाला दिमाग और गहरा प्यार करने वाला दिल चाहता है। यह बहन के लिए है जो आंशिक रूप से देवी और 3/4 निंजा योद्धा है।''
यह भी पढ़ें: The Raja Saab: 'द राजा साब' के निर्माताओं ने दिए कड़े निर्देश, अगर लीक फुटेज पाया गया तो होगी सख्त कार्रवाई
दिशा पाटनी और मौनी रॉय काफी अच्छी दोस्त हैं। आज मौनी ने भी दिशा के इस खास दिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। मौनी ने अपनी और दिशा की कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'मेरी रहस्यमयी, आकर्षक, सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसपेसा। आपको बनाने वाली सभी विशेषताओं और तत्वों से प्यार करती हूं। प्रार्थना करें कि भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आपका बहुत ज़्यादा सोचने वाला दिमाग और गहरा प्यार करने वाला दिल चाहता है। यह बहन के लिए है जो आंशिक रूप से देवी और 3/4 निंजा योद्धा है।''
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: The Raja Saab: 'द राजा साब' के निर्माताओं ने दिए कड़े निर्देश, अगर लीक फुटेज पाया गया तो होगी सख्त कार्रवाई