सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Housefull 5 now streaming free on amazon prime video akshay kumar ritesh deshmukh sonam bajwa nargis fakhri

Housefull 5: अब ओटीटी पर मुफ्त में देखें कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 01 Aug 2025 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार

Housefull 5 Free On Ott Platform: बॉलीवुड की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन आज निर्माताओं ने जानकारी दी है कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म फ्री में उपलब्ध है। जानिए घर बैठे किस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकेंगे अक्षय कुमार की मस्ती भरी फिल्म 'हाउसफुल 5'।
 

Housefull 5 now streaming free on amazon prime video akshay kumar ritesh deshmukh sonam bajwa nargis fakhri
हाउसफुल 5 - फोटो : इंस्टाग्राम@ primevideoin
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में धमाल मचाके के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम हो चुकी है, लेकिन पहले इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन आज निर्माताओं ने जानकारी दी है कि यह फिल्म अब ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है। यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 5' को अब आप घर बैठे पूरे परिवार के साथ फ्री में देख सकते हैं। 
loader
Trending Videos

 

किस प्लेटफॉर्म पर देख सकतें हैं हाउसफुल 5
इस साल की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मुफ्त में उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले इस फिल्म को देखने के लिए ओटीटी पर 349 रुपये का किराया देना पड़ता था, लेकिन अब स्टैंडर्ड प्राइम सब्सक्रिप्शन में इसे आप फ्री में देख सकते हैं। निर्माताओं ने आज इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'हाउसफुल पांच के लोग आपसे कुछ कहना चाहते हैं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)



 
विज्ञापन
विज्ञापन

हाउसफुल 5 की कमाई
जून 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी दो अलग-अलग अंत और अलग-अलग अपराधियों के साथ दो संस्करणों में पेश की गई है, जिसने दर्शकों में खूब उत्साह जगाया। हालांकि, फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिली। sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन भारत में 24 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल मिलाकर 183.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 240 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने थिएटर और ओटीटी अधिकारों से 90 करोड़ रुपये सहित अपनी लागत लगभग वसूल कर ली है। 
 

फिल्म हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट
तरुण मनसुखानी के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपदे और नाना पाटेकर जैसे सितारे हैं। अब दोनों संस्करण मुफ्त में स्ट्रीम होने से दर्शक पूरी कहानी अपने तरीके से बिना किसी किराए या प्रतिबंध के देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kingdom: सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'किंगडम', जानें कब और कहां देख सकेंगे विजय की फिल्म
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed