{"_id":"5c4885ecbdec22737361b1aa","slug":"john-abraham-film-romeo-akbar-walter-first-poster-released","type":"story","status":"publish","title_hn":"जॉन अब्राहम की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' का पोस्टर जारी, इस अहम रोल में आ रहे नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जॉन अब्राहम की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' का पोस्टर जारी, इस अहम रोल में आ रहे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रद्धा चतुर्वेदी
Updated Wed, 23 Jan 2019 08:55 PM IST
विज्ञापन
john abraham
विज्ञापन
बीते वर्ष फिल्म 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' की कामायाबी के बाद जॉन अब्राहम बड़े परदे पर एक फिर धमाका करने की फिराक में हैं। उनकी अगली थ्रीलर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' है जिसका पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म में वह एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर में वह रेट्रो लुक में दिख रहे हैं। जॉन ने अपने ट्टिटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Trending Videos
पोस्टर में जॉन के पूरे लुक पर नजर गढ़ाई जाए तो बता दें कि वह एक चैक की शर्ट और उस पर स्वेटर पहने दिख रहे हैं। वह पोस्टर में अलग अवतार में ही दिख रहे हैं। जॉन का हेयरस्टाइल भी 70 के दशक के एक्टर्स की याद दिला रहा है। वहीं, जॉन ने होठो के बीच सिगरेट अटाकाई हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
One man. Many faces. One mission - to protect his country. Presenting ‘Romeo’ from #RAW, based on the true story of a patriot. #RAWRomeo @Roymouni @bindasbhidu @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @Viacom18Movies @KytaProductions @VAFilmCompany @redicefilms @ajay0701 #DheerajWadhwan pic.twitter.com/viMhRXtbld
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 23, 2019
बता दें कि यह एक असल जासूस की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय जॉन के अपोजिट होंगी। मौनी अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। इससे पहले वह फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय के साथ मुख्य भूमिका में थीं। मौनी की साल 2019 की यह पहली फिल्म मानी जा रही है।
गौरतलब है कि इस रोल के लिए पहले जॉन की जगह सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर किया गया था , लेकिन किसी कारणवश उन्हें यह रोल छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा था कि उन्हें यह कहानी सुनते ही अच्छी लगी थी और वह इस रोल को जरूर ही करना चाहते थे। यहां तक कि उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया था। इसी के साथ जॉन इस साल अपनी दो पीरियड फि्मों में नजर आएंगे जिसमे वह 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बटला हाउस' में भी दिखेंगे। लेकिन इससे पहले फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन