Kajol: अपने ही बच्चों को क्यों नहीं पसंद काजोल की फिल्में? कारण जानकर होगी हैरानी
काजोल जल्द एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘मां’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ही काजोल ने बताया कि नीसा और युग देवगन (काजोल के बच्चे) को उनकी फिल्में पसंद नहीं हैं।
विस्तार
काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों वह इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने अपने बच्चों के बारे में बात की। इसी बातचीत में बताया कि क्यों बच्चों को काजोल की फिल्में पसंद नहीं आती हैं।
सहम जाते हैं काजोल के बच्चे
फिल्मीज्ञान से की गई बातचीत में काजोल कहती हैं, ‘मेरे बच्चों को मेरी फिल्में पसंद नहीं है। हां, वह मेरी एक्टिंग की तारीफ करते हैं। मगर जब बड़े पर्दे पर मुझे रोते हुए देखते हैं तो सहम जाते हैं। मैं कई बार कहती हूं कि ये एक्टिंग है, सच में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। बस इसी एक वजह से बच्चे मेरी फिल्में नहीं देखते हैं।’
बच्चों को जिंदगी से जुड़े सबक भी दिए
हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में भी काजोल ने अपने बच्चों के बारे में बात की है। वह कहती हैं, ‘मैंने अपनी मां तनुजा से कई सारी बातें, सबक सीखे हैं। कोशिश की है कि वहीं बातें अपने बच्चों को भी बताऊं। सबसे पहले मैंने उन्हें खुद के बारे में सोचना सिखाया है। इसके अलावा अपने फैसले खुद लेने की सीख दी है। सबसे बड़ी बात जो मैंने बच्चों को समझाई है कि वो जैसे भी हैं, बिल्कुल अच्छे हैं, उन्हें किसी के जैसा बनने की जरूरत नहीं है।’
कब रिलीज हो रही है काजोल की फिल्म
काजोल की हॉरर, सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें वह एक मां के रोल में हैं, जो अपनी बेटी की रक्षा शैतानी शक्तियों से करती है। इस फिल्म को अजय देगवन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया हैं।