Koffee With Karan 8: 'कुछ कुछ होता है' के इस डायलॉग पर विश्वास नहीं करतीं काजोल, करण जौहर के शो में कही ये बात
काजोल ने साझा किया कि अजय देवगन से शादी करने पर वह कैसा महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ रहने के लिए साथ में समय बिताने के लिए एक-दूसरे को कॉर्डिनेट करना होता है।
विस्तार
फिल्ममेकर करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। शो के हालिया एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी पहुंचीं। इस दौरान दोनों अभिनेत्रियों और करण ने 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर बिताए गए पलों को लेकर बातचीत की। काजोल ने इस दौरान फिल्म के प्यार और शादी से डायलॉग पर अपने विचार साझा किए हैं। 'कुछ कुछ होता है' में काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान नजर आए थे।
काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' के डायलॉग पर कही ये बात
'कॉफी विद करण 8' शो के रैपिड-फायर राउंड के दौरान काजोल से करण ने पूछा कि क्या वह फिल्म के लोकप्रिय डायलॉग 'प्यार एक बार होता है, शादी भी एक बार होती है' में विश्वास करती हैं। इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मैं निश्चित रूप से इस पर विश्वास नहीं करती।'
Karan Johar: करण ने 'कुछ कुछ होता है' में लैंगिक राजनीति पर की बात, काजोल-रानी के साथ शूटिंग दिनों को किया याद
अभिनेत्री ने बताया एक रिश्ते के लिए क्या है जरूरी
काजोल ने इस दौरान यह भी साझा किया कि अजय देवगन से शादी करने पर वह कैसा महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ रहने के लिए साथ में समय बिताने के लिए एक-दूसरे को कॉर्डिनेट करना होता है। उन्होंने कहा, 'हमें अपनी तारीखें मिलानी होंगी।' बता दें कि अजय देवगन और काजोल ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1999 में शादी रचाई थी।
अजय देवगन ने बताया था कैसे टिकी है उनकी शादी
इससे पहले अजय देवगन ने एक बातचीत में कहा था कि लंबी और खुशहाल शादी के लिए सिर्फ प्यार ही जरूरी नहीं है। उन्होंने यह साझा किया कि उनकी शादी कैसे टिकी हुई है। सुपरस्टार ने कहा था, 'यह बहुत अच्छा चल रहा है। हालांकि हर शादी में उतार-चढ़ाव, असहमति होती है। मगर आपको उन असहमतियों को प्रबंधित करना होगा। दो दिमाग एक जैसे नहीं हो सकते लेकिन फिर हम चर्चा करते हैं कि यह कैसे काम करता है।'
Animal Beats Adipurush: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने ‘आदिपुरुष’ को भी पीछे छोड़ा, आशीर्वाद देने पहुंचे सास-ससुर