'आप बेस्ट हो'; 'बॉर्डर 2' देख एशा ने की सनी देओल की तारीफ; पिता धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने पर जताई खुशी
Esha Deol Praised Border 2: अभिनेता सनी देओल इन दिनों फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में हेमा मालिनी की बेटियां एशा देओल और अहाना भी पहुंचीं। दोनों ने सनी देओल को सपोर्ट किया है।
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिन मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां सनी देओल की सौतेली बहनें- एक्ट्रेस एशा देओल और अहाना भी नजर आईं। इतना ही नहीं सनी देओल ने एशा और अहाना देओल के साथ फोटोज भी क्लिक कराए। यह पहला मौका था, जब धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल, एशा और अहाना को पब्लिकली इस तरह साथ देखा गया।
सनी देओल से एशा बोलीं- 'आप बेस्ट हो'
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' जब रिलीज हुई थी तो एशा देओल ने इसकी खास स्क्रीनिंग रखी थी। अब जब फिल्म 'बॉर्डर 2' आई है तो वे इसकी स्क्रीनिंग में भी खुशी-खुशी पहुंचीं। इस दौरान सनी देओल ने अपनी दोनों बहनों के साथ बड़ी आत्मीयता से पोज दिए। इस सुखद तस्वीर ने फैंस का दिन बना दिया। साथ ही सनी देओल और हेमा मालिनी व एशा के बीच मन-मुटाव की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के अभिनय की तारीफ की है। साथ ही लोगों से यह फिल्म देखने जाने की अपील की है।
पिता को पद्म विभूषण मिलने पर जताई खुशी
एशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं'। आगे लिखा है, 'सच में बहुत खुशी है कि हमारे पापा को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इसी के साथ कहूंगी कि आप सभी अपने परिवार और दोस्तो के साथ 'बॉर्डर 2' जरूर देखिए। हमने बीती रात यह फिल्म देखी'। एशा ने सनी देओल को टैग कर लिखा है, 'आप बेस्ट हो'। उन्होंने अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ सहित अन्य स्टारकास्ट की भी सराहना की है। बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल इस दिग्गज कलाकर ने दुनिया को अलविदा कहा।