डेटिंग की अफवाहों के बीच लोलापलूजा में नजर आए दिशा और तलविंदर, यूजर्स ने लगाई अटकलें; वीडियो हुआ वायरल
Disha Patani and Talwiinder: सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी और तलविंदर का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दोनों एक ही जगह पर नजर आए हैं।
विस्तार
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तलविंदर और दिशा पाटनी को अलग-अलग वेन्यू में एंट्री करते हुए दिखाया गया है। एक समय पर, दिशा को थोड़ी दूरी पर खड़े तलविंदर को देखने के लिए मुड़ते हुए देखा गया। उनका एक साथ इवेंट में आना जल्द ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उनके रिश्ते के बारे में और भी अटकलें लगने लगीं।
View this post on Instagram
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है 'तलविंदर भाई दिशा आपसे बोलना चाहती हैं और उनसे नहीं बोलते। ऐसा मत करो। बोलो उनसे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'तलविंदर + दिशा = तलीशा'।
पहले भी साथ नजर आए दिशा और तलविंदर
यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़ी ने साथ देखे जाने पर ध्यान खींचा है। उदयपुर में नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी के जश्न के दौरान, दिशा का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मेहमानों के साथ घुलमिल रही थीं और एक आदमी का हाथ पकड़े हुए थीं। यूजर्स का मानना है कि यह तलविंदर थे। कई दूसरे वीडियो में उन्हें शादी के रिसेप्शन में आते-जाते देखा गया। दिशा और तलविंदर सिंह में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है।
तलविंदर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी लो प्रोफाइल रखने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपना चेहरा ढकते हैं या खास तरह का फेस पेंट इस्तेमाल करते हैं। तलविंदर के अनुसार, वह चाहते हैं कि दर्शक उनके लुक के बजाय उनके म्यूजिक और भावनाओं पर ध्यान दें।