सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Shiva Rajkumar Survivor Teaser Release Traces His Cancer Battle Fan Support Recovery

शिव राजकुमार के कैंसर की यात्रा दिखाती डॉक्यूमेंट्री ‘सर्वाइवर’ का टीजर रिलीज; एक्टर ने फैंस का जताया आभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 26 Jan 2026 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Shiva Rajkumar’s Documentary Survivor: कन्नड़ अभिनेता डॉक्टर शिव राजकुमार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘सर्वाइवर’ का टीजर सामने आया है। जानिए टीजर में किस तरह दिखाई गई एक्टर के कैंसर की जर्नी…

Shiva Rajkumar Survivor Teaser Release Traces His Cancer Battle Fan Support Recovery
सर्वाइवर - फोटो : इंस्टाग्राम-@geethapictures
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शिव राजकुमार की कैंसर की जर्नी को दिखाने वाली डॉक्यूमेंट्री ‘सर्वाइवर’ का आज टीजर रिलीज किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री की घोषणा पिछले साल की गई थी। डॉक्यूमेंट्री का निर्माण शिव राजकुमार की पत्नी गीता ने किया है। यहां देखिए टीजर में क्या दिखाया गया।

Trending Videos

ट्रेलर में क्या है?
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉक्यूमेंट्री का एक टीजर जारी किया है। इसमें अभिनेता के कैंसर से संघर्ष और उनके ठीक होने की कहानी दिखाई गई है। टीजर में शिव राजकुमार के डॉक्टरों में से एक की आवाज सुनाई देती है, जो बताते हैं कि शिवन्ना मानसिक रूप से बहुत मजबूत होने के साथ-साथ बेहद भावुक भी हैं। शिवन्ना भावुक होकर बताते हैं कि कैसे उनके अभिमानी देवरू (प्रशंसकों) और परिवार ने इस कठिन समय में उनका डटकर साथ दिया। टीजर उनके कैंसर उपचार के एक भयावह दौर की ओर एक स्पष्ट संकेत के साथ खत्म होता है। हालांकि, अभी ‘सर्वाइवर’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

एक्टर ने साझा किया टीजर
शिव राजकुमार ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर साझा किया। इसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को मुश्किल समय में मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। कैप्शन में शिव राजकुमार ने कन्नड़ में लिखा, ‘जाते समय आपकी शुभकामनाएं लेकर गया। वहां रहते हुए आपकी प्रार्थनाओं को याद किया और लौटने के बाद आपकी खुशी में शामिल हुआ। यही कहानी मैं अब सुनाने आया हूं, आप सबके साथ इस जंग को जीतकर। सर्वाइवर।’

यह खबर भी पढ़ेंः ‘बॉलीवुड वापस आ गया है’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ की सफलता से खुश हुए करण जौहर; इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

2024 में हुआ शिव राजकुमार को कैंसर
शिव राजकुमार को 2024 में कैंसर होने की खबर से उनके प्रशंसक सदमे में थे। बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था और फिर बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही। कुछ महीनों बाद ही अभिनेता और उनके परिवार ने इस बेहद निजी सफर को सार्वजनिक करने का फैसला किया और उनकी पत्नी गीता शिवराजकुमार ने डॉक्यूमेंट्री 'सर्वाइवर' की घोषणा की थी। गीता पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘सर्वाइवर’ को प्रदीप शास्त्री ने लिखा और निर्देशित किया है। जबकि संगीत पीके अश्विन ने दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed