सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Actor and TVK chief Vijay Thalapathy extended wishes ON 77th Republic Day amid Jana Nayagan Movie Controversy

'आइए संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लें'; 'जन नायकन' विवाद के बीच गणतंत्र दिवस पर बोले विजय थलापति

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 26 Jan 2026 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार

77th Republic Day: आज 26 जनवरी को देश 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस मौके पर अभिनेता और टीवीके चीफ विजय थलापति ने भी शुभकामनाएं दी हैं। 

Actor and TVK chief Vijay Thalapathy extended wishes ON 77th Republic Day amid Jana Nayagan Movie Controversy
विजय थलापति - फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजन हो रहे हैं। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत की ताकत सभी ने देखी। सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन हुआ। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय ने पोस्ट साझा किया है। इसमें वे संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील करते दिखे हैं।

Trending Videos


रिलीज के इंतजार में विजय की फिल्म
अभिनेता विजय अभिनय की दुनिया से अब राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' है। यह फिल्म रिलीज के इंतजार में हैं, मगर रिलीज डेट का कुछ पता नहीं है। फिल्म 09 जनवरी 2026 को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के चलते अभी तक रिलीज का रास्ता साफ नहीं है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। इस बीच आज सोमवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान के पालन के संकल्प की बात कही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

विजय बोले- 'संविधान की गरिमा को बनाए रखें'
विजय ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने तमिल भाषा में लिखा है, 'आइए हम उन सभी को याद करें और उनका सम्मान करें जिन्होंने भारत गणराज्य की स्थापना में योगदान दिया, जो विविधता में एकता का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस पर, जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ, आइए हम संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लें। सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’
 

मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज के मामले में बीते 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस मामले में फिल्म के मेकर्स और सेंसर बोर्ड आमने-सामने है। हाईकोर्ट ने मामला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज पर अभी भी कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है। फैसला बाद में सुनाया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed