{"_id":"697741822ec07b806f092655","slug":"republic-day-2026-preity-zinta-to-priyanka-chopra-these-actress-father-were-in-army-2026-01-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day 2026: प्रीति जिंटा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों का सेना से है गहरा नाता","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Republic Day 2026: प्रीति जिंटा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों का सेना से है गहरा नाता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:02 PM IST
सार
Bollywood Actress Whose Father In Army: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपको उन अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं जिनके पिता फौज से जुड़े हुए थे। आइए डालते हैं एक नजर।
विज्ञापन
प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अलग-अलग बैकग्राउंड से आती हैं। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनके पिता भारतीय फौज से जुड़े रहे हैं। इन अभिनेत्रियों ने कई मौकों पर अपने पिता के फौज से जुड़े होने को लेकर गर्व से बात भी की है। आज गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर हम आपको ऐसी अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं जिनके पिता भारतीय फौज से जुड़े रहे हैं।
Trending Videos
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड को 'वीर जारा', 'कोई मिल गया' और 'कल हो ना हो' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय फौज में मेजर थे। 1988 में उनका कार हादसे में निधन हो गया था। उस वक्त प्रीति जिंटा सिर्फ 13 साल की थीं। प्रीति जिंटा अक्सर अपने पिता के बारे में बात करती रहती हैं।
बॉलीवुड को 'वीर जारा', 'कोई मिल गया' और 'कल हो ना हो' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय फौज में मेजर थे। 1988 में उनका कार हादसे में निधन हो गया था। उस वक्त प्रीति जिंटा सिर्फ 13 साल की थीं। प्रीति जिंटा अक्सर अपने पिता के बारे में बात करती रहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुष्का शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम @anushkasharma
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड फिल्मों 'सुल्तान', 'रामलीला' और 'पीके' में बेहतरीन अदाकारी करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा फौज में थे। वह 16 गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट से जुड़े थे। अनुष्का शर्मा का मानना है कि आर्मी के परिवार से होने की वजह से उनकी पर्सनैलिटी को आकार मिला।
'ए मेरे वतन के लोगों' से लेकर 'मां तुझे सलाम' तक, देशभक्ति से भरे इन गानों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस का जश्न
बॉलीवुड फिल्मों 'सुल्तान', 'रामलीला' और 'पीके' में बेहतरीन अदाकारी करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा फौज में थे। वह 16 गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट से जुड़े थे। अनुष्का शर्मा का मानना है कि आर्मी के परिवार से होने की वजह से उनकी पर्सनैलिटी को आकार मिला।
'ए मेरे वतन के लोगों' से लेकर 'मां तुझे सलाम' तक, देशभक्ति से भरे इन गानों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस का जश्न
रकुल प्रीत सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे', 'डॉक्टर जी' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में अदाकारी की है। उनके पिता कर्नल कुलविंदर सिंह भारतीय सेना में एक अधिकारी थे। वह आर्मी रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी से जुड़े थे। अभिनेत्री की परवरिश सेना के वातावरण में हुई। उन्होंने दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की।
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे', 'डॉक्टर जी' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में अदाकारी की है। उनके पिता कर्नल कुलविंदर सिंह भारतीय सेना में एक अधिकारी थे। वह आर्मी रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी से जुड़े थे। अभिनेत्री की परवरिश सेना के वातावरण में हुई। उन्होंने दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की।
विज्ञापन
निमरत कौर
- फोटो : इंस्टाग्राम
निमरत कौर
निमरत कौर ने बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों 'द लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उनके पिता मेजर भूपेंद्र सिंह फौज से जुड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1994 में कश्मीर में उनके पिता को आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था और उनकी जान ले ली थी। उस वक्त निमरत 12 साल की थीं।
निमरत कौर ने बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों 'द लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उनके पिता मेजर भूपेंद्र सिंह फौज से जुड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1994 में कश्मीर में उनके पिता को आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था और उनकी जान ले ली थी। उस वक्त निमरत 12 साल की थीं।