सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Twilight Star Kristen Stewart Claims Actresses Are Treated Like Puppets In Hollywood

‘हॉलीवुड में अभिनेत्रियों की हालत बदतर’, 'ट्विलाइट' फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने उठाए सवाल; इंडस्ट्री की खोली पोल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 26 Jan 2026 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Kristen Stewart On Hollywood Industry: हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले हैं। जानिए महिलाओं की स्थिति को लेकर क्रिस्टन ने क्या कुछ बताया…

Twilight Star Kristen Stewart Claims Actresses Are Treated Like Puppets In Hollywood
क्रिस्टन स्टीवर्ट - फोटो : इंस्टाग्राम-@kristenstewartsu
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड में अक्सर ही अभिनेत्रियों के साथ होने वाले व्यवहार पर बहस होती है। इसको लेकर कई अभिनेत्रियों ने सवाल भी उठाए हैं। लेकिन अब 'ट्विलाइट' फेम अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट ने हॉलीवुड में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले व्यवहार पर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ कठपुतलियों जैसा व्यवहार किया जाता है। जानिए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से जुड़े और क्या कुछ राज खोले…

Trending Videos

अभिनेत्रियों को समझा जाता है कठपुतली
वैरायटी के अनुसार, हॉलीवुड में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव पर क्रिस्टन स्टीवर्ट ने कहा कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाता है। मुझे आपको बताना ही होगा। लोग सोचते हैं कि कोई भी अभिनेत्री बन सकता है, लेकिन जब मैं पहली बार निर्देशक के तौर पर अपनी फिल्म के बारे में बात करने बैठी, तो मैंने सोचा वाह यह एक अलग ही अनुभव है। वे मुझसे ऐसे बात कर रहे हैं जैसे मैं कोई बुद्धिमान व्यक्ति हूं। निर्देशक के रूप में अपने हालिया डेब्यू के अनुभव के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह धारणा है कि निर्देशकों के पास अलौकिक क्षमताएं होती हैं, जो सच नहीं है। यह धारणा पुरुषों द्वारा फैलाई गई है। ऐसा नहीं है कि मैं हर समय शिकायत करती रहती हूं, लेकिन महिलाओं के लिए यह स्थिति पुरुषों बदतर है। उनके साथ कठपुतलियों जैसा व्यवहार किया जाता है, जबकि वे कठपुतली नहीं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुरुषों का किया जाता है बखान
यह पहली बार नहीं है जब क्रिस्टन स्टीवर्ट ने हॉलीवुड में महिलाओं की स्थिति पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा सेट पर एक्टिंग शुरू होने से पहले एक आम बात होती है। अगर अभिनेता अपनी कमजोरी को छिपाकर, कैमरे के सामने रोने से पहले सीना पीटते हुए एक गोरिल्ला की तरह व्यवहार कर सकते हैं, तो यह थोड़ा कम शर्मनाक लगता है। इससे यह किसी जादू की तरह लगता है, जैसे आप जो कर रहे हैं वह करना इतना असंभव है कि कोई और नहीं कर सकता। पुरुषों को आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए महिमामंडित किया जाता है, जबकि महिलाओं को नहीं।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘संदेसे आते हैं जावेद अख्तर का गाना’, रचनात्मक दिवालियापन वाले बयान पर मनोज मुंतशिर ने दी प्रतिक्रिया

'द क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर' से निर्देशन में क्रिस्टन ने रखा कदम
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिस्टन स्टीवर्ट ने 'द क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म महोत्सव में हुआ था और इसे काफी लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अमेरिका राइटर लिडिया युक्नावित्च के संस्मरण पर आधारित यह फिल्म एक महिला की आघात को कला में बदलने के सफर की कहानी बयां करती है। क्रिस्टन स्टीवर्ट इस प्रोजेक्ट पर आठ साल से काम कर रही हैं और यह स्पष्ट है कि यह उनके लिए एक जुनून का प्रोजेक्ट है। उन्होंने एंडी मिंगो के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखी है और फिल्म में इमोजेन पूट्स, जिम बेलुशी और थोरा बिर्च प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed