सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Sinners creates history at Oscars 2026 where to watch this Hailee Steinfeld and Michael B Jordan starrer

ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन में ‘सिनर्स’ का दबदबा, 16 कैटेगरी में नाम हासिल कर रचा इतिहास

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 22 Jan 2026 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Sinner Create History In Oscar Nominations: ऑस्कर 2026 के लिए आज नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें सिनर्स ने इतिहास रच दिया है। जानिए क्या है सिनर्स की कहानी…

Sinners creates history at Oscars 2026 where to watch this Hailee Steinfeld and Michael B Jordan starrer
ऑस्कर नॉमिनेशन में सिनर्स ने रचा इतिहास - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुरुवार 22 जनवरी को ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन की घोषणा की गई। इन नॉमिनेशंस पर भारत की भी नजरें टिकी थीं, लेकिन भारत की फिल्म ‘होमबाउंड’ रेस से बाहर हो गई। हालांकि, इस बार के ऑस्कर नॉमिनेशन में ‘सिनर्स’ ने इतिहास रचा है। ‘सिनर्स’ को 98वें ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके साथ ही ‘सिनर्स’ ऑस्कर के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गई है। इस मामले में ‘सिनर्स’ ने ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

Trending Videos

इन कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
‘सिनर्स’ को जिन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, उनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट स्क्रीनप्ले जैसी अलग-अलग कैटेगरी शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

‘सिनर्स’ ने तीन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
98वें ऑस्कर की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आते ही ‘सिनर्स’ ने अपने सबसे बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया है। 16 नॉमिनेशन के साथ ‘सिनर्स’ ऑस्कर (अकादमी पुरस्कार) के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (नामांकन) पाने वाली फिल्म गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 14 नामांकनों का था, जो संयुक्त रूप से तीन फिल्मों के नाम था। इन तीन फिल्मों में ‘ऑल अबाउट ईव’ (1950), ‘टाइटैनिक’ (1997) और ‘ला ला लैंड’ (2016) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। 2026 में 'सिनर्स' ने न केवल इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि ऑस्कर इतिहास में सबसे अधिक नामांकित होने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' का स्थान है, जिसे 13 नामांकन मिले हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः Oscars 2026: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'होमबाउंड', सामने आई नॉमिनेशन लिस्ट; ‘सिनर्स’ ने रचा इतिहास

ये है सिनर्स की कहानी
‘सिनर्स’ 1930 के दशक के मिसिसिपी डेल्टा में सेट एक हॉरर फिल्म है। ये दो जुड़वां भाइयों, स्मोक और स्टैक (माइकल बी. जॉर्डन) की कहानी है, जो अपने गृहनगर में एक नई शुरुआत करने लौटते हैं, लेकिन एक ज्यूक जॉइंट खोलने के दौरान एक शक्तिशाली पिशाच कबीले से टकरा जाते हैं। इससे उनका जीवन एक भयानक संघर्ष में बदल जाता है, जो नस्लीय असमानता और समुदाय के विषयों को छूता है। जहां म्यूजिक, कल्चर और सुपरनेचुरल खतरे एक साथ आते हैं।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है ‘सिनर्स’
रेयान कूगलर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माइकल बी जॉर्डन, हैली स्टैनफेल्ड, माइल्स कैटन, जैक ओ'कोनेल, वुन्मी मोसाकु और जायमे लॉसन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। सिनेमाघरों के बाद अब ‘सिनर्स’ जियो-हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पर मौजूद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed