ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन में ‘सिनर्स’ का दबदबा, 16 कैटेगरी में नाम हासिल कर रचा इतिहास
Sinner Create History In Oscar Nominations: ऑस्कर 2026 के लिए आज नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें सिनर्स ने इतिहास रच दिया है। जानिए क्या है सिनर्स की कहानी…
विस्तार
गुरुवार 22 जनवरी को ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन की घोषणा की गई। इन नॉमिनेशंस पर भारत की भी नजरें टिकी थीं, लेकिन भारत की फिल्म ‘होमबाउंड’ रेस से बाहर हो गई। हालांकि, इस बार के ऑस्कर नॉमिनेशन में ‘सिनर्स’ ने इतिहास रचा है। ‘सिनर्स’ को 98वें ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके साथ ही ‘सिनर्स’ ऑस्कर के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गई है। इस मामले में ‘सिनर्स’ ने ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है।
इन कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
‘सिनर्स’ को जिन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, उनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट स्क्रीनप्ले जैसी अलग-अलग कैटेगरी शामिल हैं।
‘सिनर्स’ ने तीन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
98वें ऑस्कर की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आते ही ‘सिनर्स’ ने अपने सबसे बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया है। 16 नॉमिनेशन के साथ ‘सिनर्स’ ऑस्कर (अकादमी पुरस्कार) के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (नामांकन) पाने वाली फिल्म गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 14 नामांकनों का था, जो संयुक्त रूप से तीन फिल्मों के नाम था। इन तीन फिल्मों में ‘ऑल अबाउट ईव’ (1950), ‘टाइटैनिक’ (1997) और ‘ला ला लैंड’ (2016) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। 2026 में 'सिनर्स' ने न केवल इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि ऑस्कर इतिहास में सबसे अधिक नामांकित होने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' का स्थान है, जिसे 13 नामांकन मिले हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Oscars 2026: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'होमबाउंड', सामने आई नॉमिनेशन लिस्ट; ‘सिनर्स’ ने रचा इतिहास
ये है सिनर्स की कहानी
‘सिनर्स’ 1930 के दशक के मिसिसिपी डेल्टा में सेट एक हॉरर फिल्म है। ये दो जुड़वां भाइयों, स्मोक और स्टैक (माइकल बी. जॉर्डन) की कहानी है, जो अपने गृहनगर में एक नई शुरुआत करने लौटते हैं, लेकिन एक ज्यूक जॉइंट खोलने के दौरान एक शक्तिशाली पिशाच कबीले से टकरा जाते हैं। इससे उनका जीवन एक भयानक संघर्ष में बदल जाता है, जो नस्लीय असमानता और समुदाय के विषयों को छूता है। जहां म्यूजिक, कल्चर और सुपरनेचुरल खतरे एक साथ आते हैं।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है ‘सिनर्स’
रेयान कूगलर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माइकल बी जॉर्डन, हैली स्टैनफेल्ड, माइल्स कैटन, जैक ओ'कोनेल, वुन्मी मोसाकु और जायमे लॉसन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। सिनेमाघरों के बाद अब ‘सिनर्स’ जियो-हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पर मौजूद है।