कैसे हुई थी 'बॉर्डर 2' के सबसे खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग? निर्देशक अनुराग सिंह ने मुश्किल पलों को किया याद
Border 2 Anurag Singh: निर्देशक अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' की शूटिंग की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। खासतौर पर ग्रीन स्क्रीन के बिना बड़े पैमाने पर एक्शन सींस की शूटिंग की चुनौतियों पर चर्चा की।
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'बॉर्डर 2' ने आज चौथे दिन में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 152.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने फिल्म के सबसे मुश्किल एक्शन सीन के बारे में खुलकर बात की है।
'बॉर्डर 2' के सबसे खतरनाक एक्शन सीन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग सिंह ने कहा कि फिल्म का सबसे कठिन काम बड़े-बड़े एक्शन सीन फिल्माना था, वो भी ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल किए बिना। सब कुछ असली जगहों पर शूट किया गया। उन्होंने देहरादून और झांसी में शूटिंग की। कभी बहुत ठंड पड़ रही थी, तो कभी बहुत तेज गर्मी। सेट पर हर समय 300-400 क्रू मेंबर मौजूद रहते थे। युद्ध के सीन में सब कुछ बिल्कुल सही समय पर होना जरूरी था, जैसे विस्फोट ठीक वक्त पर हों, आग लगे तो अभिनेता सही दूरी पर हों, और पीछे 500 लोग लड़ रहे हों। इतने बड़े पैमाने पर सब कुछ को एक साथ संभालना बहुत मुश्किल था।
वरुण और सनी के एक्शन सीन को लेकर अनुराग ने कही यह बात
हवाई युद्ध (एयर फाइट) के सीन को फिर से बनाना भी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि असली लड़ाकू जहाज इस्तेमाल नहीं किए जा सकते थे। इसलिए इन्हें पूरी तरह वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) से तैयार किया गया। अनुराग ने अभिनेताओं की तारीफ की और कहा कि एक्शन, भावनाएं और तकनीक को एक साथ बैलेंस करना सबसे मुश्किल था। जैसे, वरुण धवन का खाई वाला सीन बहुत असली और डरावना दिखना चाहिए था। सनी देओल के टैंक वाले सीन में ताकत के साथ भावनाएं भी होनी चाहिए थीं।
'Border 2' जेपी दत्ता की 1997 वाली मशहूर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की भूमिका दिखाई गई है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Sacnilk के अनुसार, आज चौथे दिन फिल्म 'बॉर्डर 2' ने कुल 152.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो लगातार बढ़ती जा रही है।