हर्षवर्धन राणे ने पूरा किया 'सिला' का वियतनाम शेड्यूल, निर्देशक ओमंग कुमार के बारे में लिखी यह खास बात
Harshvardhan Rane Film Silaa: 'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद अब हर्षवर्धन राणे फिल्म 'सिला' में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर अभिनेता ने अहम जानकारी दी है।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिला' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सादिया खतीब और करणवीर मेहरा नजर आएंगे। आज हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म की शूटिंग को लेकर जानकारी शेयर की है।
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर वियतनाम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जहां पर वो अपनी आगामी फिल्म 'सिला' की शूटिंग कर रहे थे। आज से वियतनाम का शूटिंग शैड्यूल खत्म हो चुका है। हर्षवर्धन राणे ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब मुश्किल हो तब मत रुको, तब रुको जब काम पूरा हो जाए।'
View this post on Instagram
निर्देशक और टीम की तारीफ की
हर्षवर्धन राणे ने इसी पोस्ट में अपनी फिल्म 'सिला' के निर्देशक ओमंग कुमार की तारीफ करते हुए लिखा, 'वियतनाम का शेड्यूल डायरेक्टर ओमंग सर ने बखूबी निभाया।' इसके आगे हर्षवर्धन ने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'पूरी टीम—निर्देशन, कैमरा टीम, प्रोडक्शन, कॉस्ट्यूम, एचएमयू, आर्ट, साउंड, पोर्टर्स, प्रोड्यूसर्स और अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।' इसके साथ ही हर्षवर्धन ने फिल्म के बाकी सह कलाकारों के बारे में लिखा, 'सादिया, इप्सिता और करण का खासतौर पर जिक्र करना चाहूंगा, उनकी प्रतिभा और काम करने के तरीके से मैं बहुत प्रभावित हुआ।'
'सिला' ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित आगामी बॉलीवुड रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन के अलावा सादिया खतीब और करणवीर मेहरा भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को जी स्टूडियोज निर्मित कर रहा है। इस फिल्म का निर्माण जुलाई 2025 में शुरू हुआ और इसे 2026 में रिलीज करने की योजना है, जिसमें वियतनाम में फिल्माए गए सीन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई मेट्रो के अंदर वरुण धवन ने किए पुल-अप्स, अधिकारियों ने दी चेतावनी; देखें वायरल वीडियो...