गणतंत्र दिवस पर सलमान खान ने गाया ‘बैटल ऑफ गलवां’ का ‘मातृभूमि’ गीत, भांजे-भांजी के साथ साझा किया वीडियो
Salman Khan Sing Maatrubhumi: सलमान खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास वीडियो साझा किया है। वीडियो में सलमान अपने भांजे-भांजी के साथ नजर आ रहे है और साथ में ‘मातृभूमि’ गाना गा रहे हैं। यहां देखें प्यारा वीडियो…
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ भी रिलीज किया गया है। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान ने ‘मातृभूमि’ गाने को सुनते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। इसमें वो अपने भांजे-भांजी के साथ नजर आ रहे हैं।
सलमान ने साझा किया गाना गाते हुए वीडियो
सलमान खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ के गीत ‘मातृभूमि’ को लेकर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सलमान बहन अर्पिता खान शर्मा के दोनों बच्चों आहिल और आयत के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। साथ में बड़े से टैबलेट पर ‘मातृभूमि’ गाना चल रहा है। जिसे सलमान भांजे-भांजी के साथ बैठे देख रहे हैं। सलमान साथ में गाने को गुनगुनाते भी हैं और अपने भांजे-भांजी को डेडिकेट करते हैं। वीडियो में सलमान इस गीत की कंपोजिशन के लिए हिमेश रेशमिया की तारीफ भी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में गाने का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। हालांकि, सलमान ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का गीत जरूर साझा किया है। लेकिन कैप्शन या वीडियो में कहीं भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं नहीं दी हैं।
View this post on Instagram
अरिजीत और श्रेया घोषाल ने दी है आवाज
‘मातृभूमि’ गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है। देशभक्ति पर आधारित इस गाने को पसंद किया जा रहा है। अरिजीत सिंह की आवाज में गाना काफी अच्छा लगता है।
17 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ‘बैटल ऑफ गलवां’ में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा के भी होने की चर्चाएं हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले साल सलमान खान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। ‘बैटल ऑफ गलवां’ साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।