सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Rang De Basanti Completed 20 Years Director Rakeysh Omprakash Mehra Shared Story Related To Aamir khan

आमिर ने की तैयारी, निर्देशक ने सीन शूट करने से किया इंकार; ‘रंग दे बसंती’ के 20 साल पूरे होने पर बताया किस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 26 Jan 2026 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Rang De Basanti Completed 20 Years: बॉलीवुड फिल्म 'रंग दे बसंती' ने नई पीढ़ी को मोटिवेट किया और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी। आज इस फिल्म काे बीस साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में फिल्म 'रंग दे बसंती' के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने एक किस्सा सुनाया। यह किस्सा आमिर खान से जुड़ता है।

Rang De Basanti Completed 20 Years Director Rakeysh Omprakash Mehra Shared Story Related To Aamir khan
फिल्म 'रंग दे बसंती' के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड में देशप्रेम पर आधारित कई फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो युवाओं पर गहरा असर छोड़ जाती हैं। ऐसी ही फिल्म 'रंग दे बसंती' भी है। इस फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं। ‘रंग दे बंसती’ 26 जनवरी 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हाल ही में फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा आमिर खान को लेकर एक किस्सा सुनाया। आमिर ने इस फिल्म में एक अहम रोल किया था। 

Trending Videos

एक सीन के लिए आमिर को करवाया हफ्ते भर का इंतजार
हाल ही में स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के एक सीन से जुड़ा किस्सा सुनाया। वह कहते हैं, ‘हमें वह सीन सोमवार को शूट करना था। सब लोग आ गए, और मैंने आमिर को देखा। उसकी आंखें पूरी लाल थीं। मुझे लगा कि उसने बहुत ज्यादा तैयारी कर ली है। मैं नहीं चाहता था कि वह इतने सारे आंसू आंखों में लेकर सीन शूट करे। मेरा आइडिया था कि गुस्सा, फ्रस्ट्रेशन और उदासी, सब कुछ नेचुरल तरीके से बाहर आना चाहिए। मैंने आमिर से कहा कि हम शूटिंग नहीं कर रहे हैं। वह थोड़ी देर के लिए नाराज हुआ। लेकिन वह ऐसी सिचुएशन में बहुत कूल रहता है। हमने पूरे हफ्ते शूटिंग की। फिर गुरुवार को मैंने उससे कहा कि अब हम वह सीन शूट करेंगे। उसने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकते। मैंने कहा कि चलो बस ट्राई करते हैं। फिर एक ही टेक में हमें वह इमोशन मिल गए।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये खबर भी पढ़ें: आमिर खान को किस तरह का रोमांस है पसंद? बेटे जुनैद की ‘एक दिन’ को बताया क्लासिक रोमांटिक फिल्म


'रंग दे बसंती' ने बाॅक्स ऑफिस पर की थी कितनी कमाई? 
बीस साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बंसती ’एक बड़ी हिट थी। इसका बजट लगभग 28 करोड़ था।फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.90 करोड़ कमाए थे। फिल्म का घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 74.04 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 96.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन था। 

फिल्म में थी बड़ी स्टार कास्ट
फिल्म 'रंग दे बसंती ' में एक काफी बड़ी स्टार कास्ट मौजूद थी। इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, आर माधवन, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी जैसे चर्चित कलाकार नजर आए थे। फिल्म में कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्तों के एक ग्रुप को अपनी दोस्त के मंगेतर की मौत के बाद सिस्टम की कमजोरियां पता चलती हैं। यह लोग सिस्टम से लड़ने का फैसला करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed