आमिर ने की तैयारी, निर्देशक ने सीन शूट करने से किया इंकार; ‘रंग दे बसंती’ के 20 साल पूरे होने पर बताया किस्सा
Rang De Basanti Completed 20 Years: बॉलीवुड फिल्म 'रंग दे बसंती' ने नई पीढ़ी को मोटिवेट किया और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी। आज इस फिल्म काे बीस साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में फिल्म 'रंग दे बसंती' के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने एक किस्सा सुनाया। यह किस्सा आमिर खान से जुड़ता है।
विस्तार
बॉलीवुड में देशप्रेम पर आधारित कई फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो युवाओं पर गहरा असर छोड़ जाती हैं। ऐसी ही फिल्म 'रंग दे बसंती' भी है। इस फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं। ‘रंग दे बंसती’ 26 जनवरी 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हाल ही में फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा आमिर खान को लेकर एक किस्सा सुनाया। आमिर ने इस फिल्म में एक अहम रोल किया था।
एक सीन के लिए आमिर को करवाया हफ्ते भर का इंतजार
हाल ही में स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के एक सीन से जुड़ा किस्सा सुनाया। वह कहते हैं, ‘हमें वह सीन सोमवार को शूट करना था। सब लोग आ गए, और मैंने आमिर को देखा। उसकी आंखें पूरी लाल थीं। मुझे लगा कि उसने बहुत ज्यादा तैयारी कर ली है। मैं नहीं चाहता था कि वह इतने सारे आंसू आंखों में लेकर सीन शूट करे। मेरा आइडिया था कि गुस्सा, फ्रस्ट्रेशन और उदासी, सब कुछ नेचुरल तरीके से बाहर आना चाहिए। मैंने आमिर से कहा कि हम शूटिंग नहीं कर रहे हैं। वह थोड़ी देर के लिए नाराज हुआ। लेकिन वह ऐसी सिचुएशन में बहुत कूल रहता है। हमने पूरे हफ्ते शूटिंग की। फिर गुरुवार को मैंने उससे कहा कि अब हम वह सीन शूट करेंगे। उसने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकते। मैंने कहा कि चलो बस ट्राई करते हैं। फिर एक ही टेक में हमें वह इमोशन मिल गए।’
ये खबर भी पढ़ें: आमिर खान को किस तरह का रोमांस है पसंद? बेटे जुनैद की ‘एक दिन’ को बताया क्लासिक रोमांटिक फिल्म
'रंग दे बसंती' ने बाॅक्स ऑफिस पर की थी कितनी कमाई?
बीस साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बंसती ’एक बड़ी हिट थी। इसका बजट लगभग 28 करोड़ था।फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.90 करोड़ कमाए थे। फिल्म का घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 74.04 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 96.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन था।
फिल्म में थी बड़ी स्टार कास्ट
फिल्म 'रंग दे बसंती ' में एक काफी बड़ी स्टार कास्ट मौजूद थी। इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, आर माधवन, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी जैसे चर्चित कलाकार नजर आए थे। फिल्म में कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्तों के एक ग्रुप को अपनी दोस्त के मंगेतर की मौत के बाद सिस्टम की कमजोरियां पता चलती हैं। यह लोग सिस्टम से लड़ने का फैसला करते हैं।