सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Republic Day 2026: tableau bharat gatha showed story of Indian cinema and box office created by bhansali

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर भंसाली ने दिखाई भारतीय सिनेमा की कहानी, कर्तव्य पथ पर पेश की 'भारत गाथा' झांकी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 26 Jan 2026 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Republic Day 2026: हर साल गणतंत्र दिवस परेड पूरे आयोजन का खास आकर्षण होती है। इस बार यह और भी खास रही। पहली बार परेड में भारतीय सिनेमा से संबंधित झांकी की झलक दिखी। इसे नामी निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने तैयार किया।

Republic Day 2026: tableau bharat gatha showed story of Indian cinema and box office created by bhansali
संजय लीला भंसाली ने पेश की 'गौरव गाथा' झांकी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत दिखी। आकाश लड़ाकू विमानों की गगनभेदी गर्जना से गूंज उठा। इसी के साथ भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति की झलक भी दिखाई दी। हर साल परेड में झांकियां मन मोह लेती हैं। इस बार कर्तव्य पथ पर भारतीय सिनेमा की झलक भी देखने को मिली। दरअसल, पहली बार 'भारत गाथा' झांकी को पेश किया गया। इस झांकी की थीम संजय लील भंसाली ने तैयार की है। 

Trending Videos

Republic Day 2026: tableau bharat gatha showed story of Indian cinema and box office created by bhansali
संजय लीला भंसाली ने पेश की 'गौरव गाथा' झांकी - फोटो : सोशल मीडिया

भंसाली ने दिखाई भारतीय सिनेमा की झलक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय सिनेमा और इसकी कहानी कहने की परंपरा को सेलिब्रेट करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में झांकी पेश करने की कमान संजय लीला भंसाली को दी थी। भंसाली अपनी फिल्मों के भव्य सेट निर्माण के लिए जाने जाते हैं। परेड में भारतीय सिनेमा की गौरवशाली कहानी दिखाने की जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभाई है। कर्तव्य पथ पर जब 'भारत गाथा' झांकी निकली तो लोग देखते रह गए। इसमें भारतीय सिनेमा की झलक और बॉक्स ऑफिस का नजारा देखने को मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन

Republic Day 2026: tableau bharat gatha showed story of Indian cinema and box office created by bhansali
'गौरव गाथा' झांकी - फोटो : सोशल मीडिया

सिनेमा को बताया भारत की कहानी कहने का जरिया
इस झांकी के नाम से ही समझा जा सकता है कि भंसाली ने इसके जरिए भारतीय सिनेमा को भारत की गाथा कहने का माध्यम बताया। कर्तव्य पथ पर जब 'भारत गाथा' झांकी निकली तो यह हर सिनेमा प्रेमी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली पल रहा। यह पहला मौका था जब जब किसी भारतीय फिल्म निर्देशक ने देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय समारोह में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया। भारत गाथा के तहत बनाई गई इस झांकी में सिनेमा को सिर्फ कला या मनोरंजन के तौर पर नहीं, बल्कि भारत की पुरानी कहानी कहने की परंपरा का एक ताकतवर हिस्सा दिखाया गया है। ये परंपरा लोककथाओं और महाकाव्यों से शुरू होकर थिएटर, संगीत और आखिरकार सिनेमा की वैश्विक भाषा तक पहुंची है। भारत गाथा में सिनेमा को ऐसा माध्यम दिखाया गया है जो भारत की कहानियों, सोच और भावनाओं को पीढ़ियों और जगह-जगह तक पहुंचाता है।

Republic Day 2026: tableau bharat gatha showed story of Indian cinema and box office created by bhansali
'गौरव गाथा' झांकी - फोटो : सोशल मीडिया

भंसाली ने जताई खुशी
'भारत गाथा' को पेश करने पर भंसाली ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'थीम 'भारत गाथा' के तहत गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सिनेमा और क्रिएटर कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर इस झांकी को तैयार करना भारत की पुरानी कहानियों और उन्हें सिनेमा के जरिए दोबारा कहने की ताकत को सलाम है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच को भी दिखाता है, जिसमें भारतीय कहानियों को दुनिया तक पहुंचाने और सिनेमा को भारत की सबसे मजबूत सांस्कृतिक आवाज के रूप में पेश करने की बात है'। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed