सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hrithik Roshan Talks About His Health Problems explains why he seen on crutches says My knee took 2 days off

'बाएं घुटने ने दो दिन की छुट्टी ले ली'; बैसाखी के सहारे चलते दिखे ऋतिक रोशन, अब हेल्थ पर किया शॉकिंग खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 26 Jan 2026 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Hrithik Roshan Health: ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे हैं। उन्हें इस तरह देख फैंस की चिंता बढ़ गई हैं। अब ऋतिक रोशन ने अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है।

Hrithik Roshan Talks About His Health Problems explains why he seen on crutches says My knee took 2 days off
ऋतिक रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऋतिक रोशन अपने अभिनय ही नहीं, बल्कि डांस मूव्स और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। मगर, बीते दिन उन्हें बैसाखी के सहारे चलते देखा गया। वे गोल्डी बहल और सोनाली बेंद्रे के घर आयोजित एक पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे। अपने चहेते सितारे को यूं बैसाखी के सहारे चलते देख फैंस की चिंता बढ़ गई और सवालों की झड़ी लग गई कि आखिर डुग्गू को हुआ क्या है? तमाम सवालों के बाद ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर विस्तार से अपनी हेल्थ पर अपडेट शेयर किया है। साथ ही मजाकिया अंदाज में बताया कि वे बैसाखी के सहारे क्यों चले?

Trending Videos


कहा- 'घुटने ने दो दिन की छुट्टी ले ली'
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर एक लंबा नोट लिखा है। उनका कहना है कि उनका शरीर थोड़ा अलग तरीके से काम करता है और शरीर के कई हिस्से अपने आप अलग-अलग दिन बंद हो जाते हैं। एक्टर ने बैसाखी के सहारे चलने की वजह बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि उनका घुटना दो दिन के लिए छुट्टी पर चला गया था। इस वजह से ऐसा हुआ। उनके शरीर के अंग इसी तरह काम करते हैं और यह उनका 'न्यू नॉर्मल' है। एक्टर ने कहा कि वे जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसमें ऐसा हो जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)



 

'मुझे ऐसे अनुभव मिलते हैं, जो बाकी लोगों को नहीं मिलते'
ऋतिक ने लिखा है, 'कल मेरे बाएं पैर ने अचानक मेरे बाकी शरीर से दो दिन की छुट्टी ले ली। इस चक्कर में पूरे दिन परेशान रहा। यह मेरे लिए अब 'नॉर्मल' है। हम अपने शरीर के काम करने का तरीका कभी पूरी तरह से नहीं समझ पाएंगे। लेकिन, मेरा शरीर बाकी सबसे थोड़ा अलग है। शरीर के हर हिस्से का अपना ON/OFF बटन है। मेरा बायां पैर इस फीचर का इस्तेमाल जन्म से करता है। बायां कंधा और दायां टखना भी ऐसा ही करते हैं। बस बंद हो जाता है। यह एक मूड है। इसकी वजह से मुझे ऐसे-ऐसे अनुभव मिले हैं, जो ज्यादातर लोगों को नहीं मिलते'।

'जबान डिनर शब्द बोलना बंद कर देती है'
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा है, 'मैं बड़े ही गर्व के साथ यूं घूमता हूं, जैसे मेरे दिमाग में ऐसे न्यूरॉन्स हैं, जो अचानक आई निराशा में माहिर हों। मेरे पास अनोखा साइनेप्स सिस्टम है, जो मानो अंधेरे गड्ढों और घुमावदार रास्ते बनाने में मास्टर हो। इसमें अंधकार और निराशा में डूबने की अनोखी क्षमता है। हालांकि, इनमें सबसे अच्छा मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर है। उदाहरण के लिए- 'कुछ दिन मेरी जबान 'डिनर' शब्द बोलने से मना कर देती है। अब सोचिए कि मैं किसी फिल्म के सेट पर हूं, जहां मेरा डायलॉग है 'क्या आप डिनर के लिए घर आना चाहेंगे'? लेकिन मेरी जबान ने 'डिनर' बोलना बंद कर दिया है और इसलिए मैं बड़ी होशियारी से और पक्के तौर पर और बार-बार उसे 'लंच' के लिए इनवाइट करता हूं, क्योंकि लंच तो शुक्र है अभी भी ON है। यह सब देख मेरे डायरेक्टर भी पूरी तरह कंफ्यूज हो जाते हैं। आखिरकार वे इस रैंडम सिचुएशन को समझने की कोशिश करना छोड़ देते हैं। 

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं?
आप कॉमेडी की पूरी तरह तारीफ तब तक नहीं कर सकते जब तक आप इस सारे सीरियस काम में मेरे एनिमेटेड एक्सप्रेशन की भरमार को 'नहीं' देखते। पहले गलत शब्द बोलने पर अचानक हैरानी, फिर वही गलती दोबारा दोहराने पर हाथ ऊपर उठाना। नाक का एक हिम्मत वाला झटका (सलमान स्टाइल) और आखिर में मेरे साथ इस प्राइवेट साजिश पर सच में बेकाबू हंसी फूटना। बहुत काबिल असिस्टेंट मेरे कान में इतनी ईमानदारी और प्यार से सही शब्द फुसफुसाने की कोशिश करते रहते हैं कि मुझे प्यार का एहसास होता है। सोचता हूं कि क्या मुझे उन्हें इस बहुत ही सीक्रेट स्कीम में भरोसेमंद साथी के तौर पर शामिल कर लेना चाहिए। लेकिन इसके बजाय मैं मान लेता हूं, फिर पूरी नरमी के साथ मैं एक बार फिर कैमरे की तरफ मुड़ता हूं और 'लंच' कहता हूं जो आखिरी और फाइनल टेक होगा। क्या आप मेरी स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं?

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed