‘तुम मेरी ताकत हो’, पत्नी के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए नील नितिन मुकेश; फोटोज साझा कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट
Neil Nitin Mukesh’s Wife Birthday: नील नितिन मुकेश की पत्नी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर अभिनेता ने पत्नी के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। जानिए इस नोट में उन्होंने क्या कुछ लिखा…
विस्तार
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपनी पत्नी रुक्मिणी को उनके जन्मदिन पर प्यार भरे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। नील ने पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट भी साझा किया है। नील ने अपनी पत्नी को अपनी ताकत, शांति और सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया है।
मेरे जीवन को खुशियां देने के लिए थैंक्यू
जन्मदिन के मौके पर नील नितिन मुकेश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में नील ने पत्नी के साथ अलग-अलग तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा नोट भी साझा किया है। इस पोस्ट में नील ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। तुम मेरी ताकत, मेरी शांति और मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद हो। हर दिन मेरे जीवन को प्यार, खुशी और स्नेह से भरने के लिए थैंक्यू। यह साल तुम्हें वह सारी खुशियां दे, जिसकी तुम हकदार हो।’
2017 में हुई थी नील की शादी
नील नितिन मुकेश ने साल 2017 में रुक्मिणी से शादी की थी। शादी के एक साल बाद कपल ने जानकारी दी थी कि वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कपल ने सितंबर 2018 में अपनी बेटी का स्वागत किया था।
यह खबर भी पढ़ेंः शिव राजकुमार के कैंसर की यात्रा दिखाती डॉक्यूमेंट्री ‘सर्वाइवर’ का टीजर रिलीज; एक्टर ने फैंस का जताया आभार
मलयालम फिल्म में नजर आएंगे नील नितिन मुकेश
वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘एक चतुर नार’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ दिव्या खोसला कुमार नजर आई थीं। अब उनके आगामी प्रोजेक्ट में मलयालम फिल्म 'खलीफा' है। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।