Krk-Abhishek: आर माधवन संग अजय की नई फिल्म का हुआ एलान तो केआरके ने ली चुटकी, कहा-बेचारे के साथ हो गया खेला
केआरके ने अभिषेक बच्चन को लेकर कहा कि भाई फिल्म भोला 2 का इंतजार कर रहे हैं और अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग साउथ के सुपरस्टार आर माधवन के साथ कर रहे हैं।
विस्तार
केआरके बॉलीवुड के जाने माने फिल्म क्रिटिक हैं। वह अक्सर ही ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों और फिल्मों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं। केआरके शाहरुख खान से लेकर कंगना रणौत, सारा अली खान या फिर सलमान खान जैसे सितारों पर बयान बाजी करते रहते हैं। वहीं एक बार फिर से केआरके ने बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अभिषेक बच्चन पर कमेंट किया है।
केआके ने किया ट्वीट
दरअसल हाल ही में गुजराती फिल्म वश की रीमेक बनने जा रही है, जिसमें अजय देवगन और आर माधवन को कास्ट किया गया है। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं किया गया है। वहीं, इसी संबंध में केआरके ने अभिषेक बच्चन पर कमेंट किया है। केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा- अभिषेक बच्चन भाई फिल्म भोला 2 का इंतजार कर रहे हैं और अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग साउथ के सुपरस्टार आर माधवन के साथ कर रहे हैं। लो कल्लो बात, अजय ने बेचारे अभी के साथ खेला कर दिया। ये अच्छी बात नहीं है।
Abhishek Bachchan Bhai is waiting for #Bholaa2 and @ajaydevgn is starting his new film with south super star #RMadhavan. Lo Kallo Baat, Ajay Ne Bechare Abhi Ke Saath Khela Kar Diya. Ye Acchi Baat Nahi Hai.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2023
अभिषेक को लेकर केआके ने किया एक और ट्वीट
केआरके अपने इस ट्वीट के बाद नहीं थमे। उन्होंने अभिषेक बच्चन के संबंध में एक और ट्वीट किया और लिखा- हाहाहाहा अरे क्यों मजाक कर रहे हो भाई साहब, अभी भाई के साथ करण जौहर और अदित्या चोपड़ा 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म बनाने वाले हैं। जरा इंतजार करो आप। यह ट्वीट उन्होंने एक यूजर के रिप्लाई में किया है, जिसने केआके से कहा कि अभिषेक आपके अच्छे दोस्त हैं, उनको बोलो अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे डायरेक्टर के साथ फिल्म करें अभी भी वक्त है।
Hahahaha! Arey Kyon Mazaak Kar Rahe Ho Bhai Sahab! Abhi Bhai Ke Saath Karan Johar Aur Aditya Chopra ₹1000Cr ke budget Wali Film Banane Wale hain. Zara wait Karo Aap. https://t.co/SObOutYQ2t
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2023
कई बार कर चुके हैं इस तरह के कमेंट
आपको बता दें कि केआके के अक्सर ही इस तरह की कमेंट बाजी सितारों पर करते रहते हैं। साथ ही अभिषेक को लेकर इस तरह के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पंगा लेने के पूरे मूड में हैं।
Jatin Jamwal: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं जतिन सिंह जामवाल, अभिनेता ने डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप