{"_id":"68e097ec1aea47255602d9d0","slug":"kangana-ranaut-become-showstopper-for-designer-raabta-by-rahul-latest-bridal-jewellery-collection-2025-10-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kangana Ranaut: रॉयल लुक में शो स्टॉपर बनीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘हमें आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ना चाहिए’","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kangana Ranaut: रॉयल लुक में शो स्टॉपर बनीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘हमें आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ना चाहिए’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 04 Oct 2025 09:14 AM IST
सार
Kangana Ranaut Become Showstopper: कंगना रनौत को एक लंबे वक्त के बाद फैंस ने रैंप वॉक करते देखा। एक ज्वेलरी कलेक्शन के लिए उन्होंने रैंप वॉक किया। इस रैंप वॉक के एक्सपीरियंस के अलावा कंगना ने जेन जी (Gen Z) को भी एक जरूरी सलाह दी है।
विज्ञापन
शाे स्टाॅपर बनीं कंगना रनौत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शुक्रवार की रात कंगना रनौत को एक ज्वेलरी कलेक्शन के लिए रैंप वॉक करते हुए फैंस ने लंबे अरसे बाद देखा। कंगना की रैंप वॉक देखकर फैंस काे फिल्म ‘फैशन’ की यादें ताजा हो गईं। कंगना डिजाइनर राब्ता बाय राहुल के नए ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन 'सल्तनत' के लिए शोस्टॉपर थीं। वह बिल्कुल रॉयल लुक में नजर आईं।
Trending Videos
कंगना ने कहा-अपने लोगाें को बढ़ावा दें
रैंप वॉक करने के बाद कंगना रनौत ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरा अपने दोस्तों और सभी युवाओं से अनुरोध है कि अब हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना चाहिए। इस पर ध्यान दें कि हम अपनी संस्कृति और लोगों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं। कल मैंने खादी की साड़ी ट्राई की। खादी को एक बार ट्राई करें। पूरी साड़ी 1500 रुपये की थी और इसने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया। वह कपड़ा जैविक, पर्यावरण के अनुकूल है। जेनरेशन जी (Gen Z) पर्यावरण के लिए बहुत जागरूक है। मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि वे अपने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दें।’
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
कंगना का लुक भी चर्चा में रहा
रैंप वॉक में कंगना रनौत ने सोने और पन्ना से बनी ज्वेलरी पहनी थी। इस लुक में वह काफी रॉयल नजर आ रही थीं। ज्वेलरी डिजाइनर कंगना के दोस्त भी हैं, तो उनके कहने पर ही एक्ट्रेस ने रैंप वॉक की। वह भी रैंप वॉक करके काफी खुश दिखाई दीं।
कंगना रनौत का करियर फ्रंट
सासंद होने के अलावा कंगना अभिनय की दुनिया में भी सक्रिय हैं। वैरायटी की एक खबर के अनुसार हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में कंगना रनौत नजर आ सकती हैं। बतौर डायरेक्टर भी कंगना ने पिछले साल एक फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था।