Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: ‘हमारे रे की रूमी’; करण जौहर ने कार्तिक संग शेयर की हीरोइन की तस्वीर
करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म की हीरोइन का नाम यूजर्स के साथ शेयर किया है। अब तक कई एक्ट्रेसेस के नाम इस फिल्म के लिए सामने आए थे। आखिरकार फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन के किरदार को अपनी हीरोइन मिल गई है। जानिए कौन है वो?

विस्तार
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के हीरो कार्तिक आर्यन के साथ हीरोइन कौन है, इसका जिक्र किया है। हीरो-हीरोइन की एक रोमांटिक फोटो भी करण जौहर ने साझा की है।

रे को मिली रूमी
करण जौहर ने अपनी पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- ‘ हमारे रे की रूमी।’ स्माइली और हार्ट इमोजी भी करण ने साथ में बनाया है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। करण ने जो पोस्टर साझा किया है, उसमें कार्तिक और अनन्या ही रोमांटिक अंदाज में नजर आए रहे हैं। दोनों के चेहरे के पास एक पासपोर्ट है। अब इस पासपोर्ट से फिल्म की कहानी का क्या कनेक्शन है? यह वक्त आने पर पता चलेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म
करण जौहर प्रोड्यूस फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ अगले साल वैलेंटाइन डे से पहले रिलीज होगी। इसकी रिलीज की तारीख भी करण जौहर ने पोस्ट में शेयर की है। 13 फरवरी 2016 को यह फिल्म रिलीज होगी। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म की स्टोरी क्या है? इसका खुलासा अभी मेकर्स की तरफ से नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Viral Video: अपने घर में बुरे फंसे करण, बेटे यश ने पाउट का उड़ाया मजाक; बेटी रूही ने सेल्फी के लिए किया मना
कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में भी आएंगे नजर
हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘नागजिला’ का लुक भी जारी किया। इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग बनने वाले हैं। इस फिल्म में हीरोइन कौन है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।