Karisma Kapoor: पैपराजी को देखते ही करिश्मा कपूर ने छिपाया चेहरा; यूजर बोले- 'ऐसा क्यों किया'? वीडियो वायरल
Karisma Kapoor Video: अभिनेत्री करिश्मा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे नो मेकअप लुक में दिख रही हैं। अचानक पैपराजी उनकी वीडियो और फोटो क्लिक करते हैं तो एक्ट्रेस अपना चेहरा छिपा लेती हैं।
विस्तार
अभिनेत्री करीना कपूर और करिश्मा कपूर अक्सर काफी सहज अंदाज में पैपराजी के सामने पोज देती नजर आती हैं। एयरपोर्ट पर या कभी यूं ही किसी सेट आदि पर उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता है। एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक काफी वायरल होते हैं। मगर, हाल ही में करिश्मा कपूर पैपराजी के सामने काफी असहज दिखीं। उन्होंने अपना चेहरा तक छिपा लिया।
कैमरा देखते ही एक्ट्रेस ने बदला रास्ता
करिश्मा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे कैप्री और टॉप पहने दिख रही हैं। हाथ में बैग थामे वे अपनी कार से उतरती हैं। तभी पैपराजी उनकी वीडियो और फोटो कैप्चर करने दौड़ते हैं। मगर, करिश्मा को जैसे ही इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने अपना तुरंत चेहरा छिपा लिया और फिर एकदम से मुड़कर दूसरी तरफ चली गईं।
सपोर्ट में आए नेटिजन्स, पैपराजी को दी सलाह
करिश्मा कपूर नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, संभव है कि इस तरह वे पैपराजी के सामने आने में असहज हों। हालांकि, नेटिजन्स इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल नहीं कर रहे, बल्कि सपोर्ट कर रहे हैं। साथ ही पैपराजी को दूसरों की निजता का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो बिना मेकअप के हैं। बेशक वे अपना चेहरा ही छिपाएंगी'। एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें अकेला छोड़ दो। उनकी प्राइवेसी का कुछ तो सम्मान रखो'। वहीं, कुछ यूजर्स करिश्मा से पूछ रहे हैं, 'उन्होंने चेहरा क्यों छिपाया'। बता दें कि करिश्मा का यह पुराना वीडियो है, जो एक बार फिर वायरल हो गया है।
पैपराजी कल्चर पर जता चुकी हैं चिंता
करिश्मा कपूर पैपराजी कल्चर पर चिंता जता चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'समय काफी बदल गया है। पैपराजी कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन मुझे नहीं पसंद कि कोई जिम जाते हुए मेरी तस्वीर ले, इसलिए मैं पब्लिक जिम नहीं जाती'।