Viral Video: कार्तिक आर्यन ने किसको किया चीट? कोल्डप्ले कंट्रोवर्सी से क्या है वायरल वीडियो का कनेक्शन
कार्तिक आर्यन के करियर फ्रंट के अलावा उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा रहती है। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह चीट करते हुए देखे गए। मगर यह चीटिंग रिलेशनशिप को लेकर नहीं है। इस चीटिंग का कोल्डप्ले वाली कंट्रोवर्सी से कनेक्शन है? जानिए, क्या है ये पूरा मामला।

विस्तार
कार्तिक आर्यन इन दिनों करण जौहर प्रोड्यूस फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग राजस्थान में कर रहे हैं। इसी शूटिंग के बीच कार्तिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी डाइट को चीट करते दिखे। इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने कोल्डप्ले कंट्रोवर्सी (एक कंपनी का सीईओ चीटिंग करते हुए दिखा था) वाले अंदाज में बनाया है।


कार्तिक आर्यन ने अपनी डाइट को नहीं किया फॉलो
कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ऐसा लग रहा है कि वह कोल्डप्ले म्यूजिक बैंड के कॉन्सर्ट में हैं। उन पर अचानक कैमरे की नजर जाती है, जिसमें दिखता है कि कार्तिक चॉकलेट खा रहे हैं। कैमरा जब उन्हें ऐसे देखता है, तो वह चॉकलेट फेंक देते हैं और डंबल उठाकर एक्सरसाइज करने लगते हैं। यह वीडियो कार्तिक आर्यन ने फनी अंदाज में बनाया है। साथ ही इस वीडियो के जरिए कोल्डप्ले में हुई कपल कंट्रोवर्सी और चीटिंग पर तंज भी कसा है।
यूजर्स ने दिए कार्तिक के वीडियो पर रिएक्शन
कार्तिक आर्यन की इस फनी वीडियो को यूजर्स ने भी पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके पास ही ऐसा आइडिया आ सकता है, आप काफी क्रिएटिव हैं।।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक कभी-कभी चॉकलेट खाने के हकदार हैं, खाने दो यार।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम अपने फूडी कार्तिक को मिस करते हैं।’
इस प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे कार्तिक
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग करने के अलावा कार्तिक आर्यन एक फिल्म ‘नागजिला’ भी कर रहे हैं। ‘नागजिला’ करण जौहर प्रोडक्शन की ही फिल्म है। इसमें कार्तिक एक इच्छाधारी नाग बनेंगे।