सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Kartik Aaryan Will Not Attend The Event Organised By Pakistani Restaurant Owner Actor Team Clarified

Kartik Aaryan: पाकिस्तान से जुड़े इवेंट में शामिल होंगे कार्तिक आर्यन? टीम ने दी सफाई; जानें क्या है मामला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 02 Aug 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
सार

कुछ दिनों बाद कार्तिक आर्यन अमेरिका के ह्यूस्टन में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक इवेंट में शामिल होने के लिए जाने वाले हैं। इसी इवेंट को लेकर FWICE ने कार्तिक आर्यन को लेटर लिखा। क्यों विवाद में आ गया कार्तिक आर्यन का ह्यूस्टन इवेंट? फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने किस बात पर आपत्ति की है। 

Kartik Aaryan Will Not Attend The Event Organised By Pakistani Restaurant Owner  Actor Team Clarified
कार्तिक आर्यन - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ( FWICE ) ने कार्तिक आर्यन को एक ऑफिशियल लेटर लिखा, जिसमें बताया कि वह ह्यूस्टन में होने वाले एक इवेंट में भाग ले रहे हैं, जिसको करवाने वाला शख्स एक पाकिस्तानी है। इस बात का पता चलने पर कार्तिक आर्यन की टीम ने अब सफाई दी है। 

loader
Trending Videos


कार्तिक की टीम ने जवाब में क्या कहा 
कार्तिक आर्यन की टीम ने सफाई देते हुए जवाब दिया है, ‘कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से उस इवेंट से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने इवेंट में भाग लेने की कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हमने इवेंट कराने वाले लोगों से कॉन्टैक्ट किया है और कार्तिक का नाम, तस्वीरें प्रमोशन मटीरियल से हटाने का अनुरोध किया है।’  
विज्ञापन
विज्ञापन


FWICE ने अपने लेटर में क्या लिखा था 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ( FWICE ) ने एक लेटर कार्तिक आर्यन को लिखा। इसमें बताया गया कि कार्तिक आर्यन 15 अगस्त 2025 को ह्यूस्टन, अमेरिका में आयोजित होने वाले आजादी के एक उत्सव भाग ले रहे हैं। कार्तिक आर्यन इस इवेंट में चीफ गेस्ट हैं। लेकिन यह इवेंट एक पाकिस्तानी रेस्तरां मालिक ने आयोजित किया है।  FWICE का यह भी मानना है कि इवेंट कराने वाले लोगों को लेकर कार्तिक आर्यन को जानकारी नहीं रही होगी। ऐसे में कार्तिक आर्यन से रिक्वेस्ट की गई कि वह इस इवेंट में शामिल ना हों। साथ ही  FWICE यह भी कहती है कि अगर कार्तिक को इवेंट कराने वाले लोगों की जानकारी है तो यह चिंता की बात है।

इन फिल्मों में व्यस्त हैं कार्तिक आर्यन 
इन दिनों कार्तिक आर्यन एक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं, इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कार्तिक, करण जौहर के प्रोडक्शन की एक और फिल्म कर रहे हैं, जिसमें वह इच्छाधारी नाग बनेंगे। इस फिल्म का नाम ‘नागजिला’ होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed