अमेजन वर्षा वन को बचाने के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दान किए 36 करोड़ रुपए
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में लगी आग ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। जंगल में लगी आग को 15 दिन से ऊपर हो चुके हैं। ऐसे में राजनेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई अमेजन रेनफॉरेस्ट में लगी आग पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। पृथ्वी के 20 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले इस जंगल को बचाने के लिए हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो आर्थिक मदद के लिए आगे बढ़े हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी की खबर के अनुसार हाल ही में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने अमेजन रेनफॉरेस्ट के सरंक्षण के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 36 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया। अभिनेता के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा दिए गए इस दान को 5 स्थानीय संस्था को डोनेट किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद लियोनार्डो डिकैप्रियो सोशल मीडिया के जरिए दी है।
पढ़ें: हॉलीवुड पहुंची चेन्नई की पानी समस्या, 'टाइटैनिक' एक्टर लियोनार्डो ने चिंता जताकर कही ये बात
आपको बता दें कि अमेजन रेनफॉरेस्ट में लगी आग ब्राजील और बोलिविया के बाद अब पराग्वे तक फैल गई है। आग के चलते ब्राजील के साओ पाउलो शहर में अंधेरा छा गया है। आग बुझाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे हैं।
A post shared by Leonardo DiCaprio (@leonardodicaprio) on
अमेजन की आग पिछले आठ दिनों में 14 हजार वर्गकिलोमीटर में फैल गई है। इसको बुझाने के लिए अब ब्राजील ने सेना को उतार दिया है। राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने शनिवार को इसके आदेश जारी किए। ब्राजील की सेना अमेजन रेनफॉरेस्ट के सीमाई, आदिवासी, संरक्षित इलाकों में तैनात होगी।
पढ़ें: 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' की इस एक्ट्रेस ने की आलोचना, डायरेक्टर को बोली बड़ी बात
आग को बुझाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस समेत 10 देशों में शुक्रवार से प्रदर्शन शुरू हो गए। वहीं फ्रांस और आयरलैंड ने ब्राजील के खिलाफ तल्ख तेवर अपनाते हुए आग को जल्द बुझाने की अपील की है।