{"_id":"6926f2995563bcd3100e5b10","slug":"dharmendra-death-news-celebrities-meeting-deol-family-hema-malini-bobby-deol-sunny-deol-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक, देओल परिवार से मिलने आशा पारेख समेत कई सितारे पहुंचे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक, देओल परिवार से मिलने आशा पारेख समेत कई सितारे पहुंचे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:59 PM IST
सार
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। 27 नवंबर यानी गुरुवार को उनकी प्रार्थना सभा रखी गई है।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड गमगीन है। कई सितारे अब तक देओल परिवार और हेमा मालिनी की इस दुख की घड़ी में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। अब भी सेलेब्स का धर्मेंद्र के घर आना-जाना लगा हुआ है।
धर्मेंद्र के घर पहुंचीं आशा पारेख-किरण खेर
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख भी आज धर्मेंद्र के घर पहुंचीं। आशा जी ने धरम जी के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को लेकर कई किस्से भी सुनने को मिला करते हैं। आशा के अलावा किरण खेर भी धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट हुईं। देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए कई सितारे हेमा मालिनी के घर भी पहुंच रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
Trending Videos
धर्मेंद्र के घर पहुंचीं आशा पारेख-किरण खेर
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख भी आज धर्मेंद्र के घर पहुंचीं। आशा जी ने धरम जी के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को लेकर कई किस्से भी सुनने को मिला करते हैं। आशा के अलावा किरण खेर भी धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट हुईं। देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए कई सितारे हेमा मालिनी के घर भी पहुंच रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
View this post on Instagram