Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक, देओल परिवार से मिलने आशा पारेख समेत कई सितारे पहुंचे
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। 27 नवंबर यानी गुरुवार को उनकी प्रार्थना सभा रखी गई है।
विस्तार
धर्मेंद्र के घर पहुंचीं आशा पारेख-किरण खेर
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख भी आज धर्मेंद्र के घर पहुंचीं। आशा जी ने धरम जी के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को लेकर कई किस्से भी सुनने को मिला करते हैं। आशा के अलावा किरण खेर भी धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट हुईं। देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए कई सितारे हेमा मालिनी के घर भी पहुंच रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा 27 नवंबर को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, देओल परिवार या उनकी टीम ने अभी तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस सभा की व्यवस्था सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी और ईशा देओल मिलकर कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को इस आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
‘इक्कीस’ होगी आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र को उनके प्रशंसक आखिरी बार निर्देशक श्रीराम की फिल्म इक्कीस में देख सकेंगे। निर्देशक ने भावुक होकर बताया कि उम्र और स्वास्थ्य दोनों कमजोर थे, लेकिन कैमरा जैसे ही चालू होता, धर्मेंद्र पूरी ऊर्जा के साथ सीन पूरा करते।