{"_id":"6926f813f127551c7b07dc64","slug":"dharmendra-prayer-meet-deol-family-arrangements-hema-malini-esha-deol-details-tributes-2025-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में जुटेगा पूरा बॉलीवुड, इस दिन देओल परिवार मिलकर करेगा याद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में जुटेगा पूरा बॉलीवुड, इस दिन देओल परिवार मिलकर करेगा याद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:24 PM IST
सार
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उनके प्रशंसकों को इंतजार है अभिनेता के परिवार की ओर से आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा का, जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नजर आ सकते हैं।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार अब उनकी प्रार्थना सभा की तैयारियों में जुट गया है। 24 नवंबर 2025 को मुंबई स्थित जुहू आवास में अंतिम सांस लेने वाले धर्मेंद्र पिछले एक महीने से अस्वस्थ थे और इलाज कराने के बाद घर पर ही देखभाल में थे। उनकी शांतिपूर्ण विदाई के बाद अब परिवार औपचारिक प्रार्थना सभा आयोजित करने की योजना बना रहा है।
परिवार ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि
सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा 27 नवंबर को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, देओल परिवार या उनकी टीम ने अभी तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस सभा की व्यवस्था सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी और ईशा देओल मिलकर कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को इस आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
यह खबर भी पढ़ें: Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक, देओल परिवार से मिलने आशा पारेख समेत कई सितारे पहुंचे
प्रार्थना सभा में उमड़ेगी इंडस्ट्री की भीड़
जहां एक ओर परिवार धर्मेंद्र को शांति और सम्मान के साथ विदाई देने में जुटा है, वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रार्थना सभा में शामिल होने का इंतजार कर रही है। उम्मीद है कि देओल परिवार जल्द ही कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी साझा करेगा। धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शाहरुख, सलमान से लेकर अमिताभ और शत्रुघन सिन्हा तक, हर सितारे के आने की उम्मीद है।
करन देओल ने किया अस्थियों का संग्रह
निधन के अगले ही दिन, 25 नवंबर की सुबह करन देओल अपने पिता सनी देओल की ओर से विलेस पार्ले स्थित श्मशान घाट पहुंचे। सुबह लगभग 8:30 बजे उन्होंने पूजा-पाठ के बीच दादा धर्मेंद्र की अस्थियां एकत्र कीं और विधि-विधान पूरा करने के बाद घर लौट गए। धार्मिक प्रक्रियाओं की यह शुरुआत परिवार की भावनात्मक स्थिति को भी दर्शाती है।
अंतिम संस्कार में नहीं मिला राजकीय सम्मान
धर्मेंद्र एक पूर्व सांसद रहे थे और पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित थे। इसके बावजूद उनके अंतिम संस्कार में किसी तरह का सरकारी सम्मान नहीं दिया गया। शांत और निजी तरीके से सम्पन्न अंतिम संस्कार ने कई प्रशंसकों और राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े किए। सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय खुद परिवार का था, क्योंकि वो अभिनेता को बेहद निजी और सादगीपूर्ण विदाई देना चाहते थे।
अमीषा पटेल का खुलासा
अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल ने बताया था कि अभिनेता की सेहत बेहद खराब थी और स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उन्होंने फैंस से लगातार प्रार्थनाएं करने की अपील भी की थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद धर्मेंद्र 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।
‘इक्कीस’ बनेगी आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र को उनके प्रशंसक आखिरी बार निर्देशक श्रीराम की फिल्म ‘इक्कीस’ में देख सकेंगे। निर्देशक ने भावुक होकर बताया कि उम्र और स्वास्थ्य दोनों कमजोर थे, लेकिन कैमरा जैसे ही चालू होता, धर्मेंद्र पूरी एनर्जी के साथ सीन पूरा करते।
Trending Videos
परिवार ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि
सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा 27 नवंबर को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, देओल परिवार या उनकी टीम ने अभी तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस सभा की व्यवस्था सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी और ईशा देओल मिलकर कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को इस आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक, देओल परिवार से मिलने आशा पारेख समेत कई सितारे पहुंचे
प्रार्थना सभा में उमड़ेगी इंडस्ट्री की भीड़
जहां एक ओर परिवार धर्मेंद्र को शांति और सम्मान के साथ विदाई देने में जुटा है, वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रार्थना सभा में शामिल होने का इंतजार कर रही है। उम्मीद है कि देओल परिवार जल्द ही कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी साझा करेगा। धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शाहरुख, सलमान से लेकर अमिताभ और शत्रुघन सिन्हा तक, हर सितारे के आने की उम्मीद है।
करन देओल ने किया अस्थियों का संग्रह
निधन के अगले ही दिन, 25 नवंबर की सुबह करन देओल अपने पिता सनी देओल की ओर से विलेस पार्ले स्थित श्मशान घाट पहुंचे। सुबह लगभग 8:30 बजे उन्होंने पूजा-पाठ के बीच दादा धर्मेंद्र की अस्थियां एकत्र कीं और विधि-विधान पूरा करने के बाद घर लौट गए। धार्मिक प्रक्रियाओं की यह शुरुआत परिवार की भावनात्मक स्थिति को भी दर्शाती है।
अंतिम संस्कार में नहीं मिला राजकीय सम्मान
धर्मेंद्र एक पूर्व सांसद रहे थे और पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित थे। इसके बावजूद उनके अंतिम संस्कार में किसी तरह का सरकारी सम्मान नहीं दिया गया। शांत और निजी तरीके से सम्पन्न अंतिम संस्कार ने कई प्रशंसकों और राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े किए। सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय खुद परिवार का था, क्योंकि वो अभिनेता को बेहद निजी और सादगीपूर्ण विदाई देना चाहते थे।
अमीषा पटेल का खुलासा
अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल ने बताया था कि अभिनेता की सेहत बेहद खराब थी और स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उन्होंने फैंस से लगातार प्रार्थनाएं करने की अपील भी की थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद धर्मेंद्र 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।
‘इक्कीस’ बनेगी आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र को उनके प्रशंसक आखिरी बार निर्देशक श्रीराम की फिल्म ‘इक्कीस’ में देख सकेंगे। निर्देशक ने भावुक होकर बताया कि उम्र और स्वास्थ्य दोनों कमजोर थे, लेकिन कैमरा जैसे ही चालू होता, धर्मेंद्र पूरी एनर्जी के साथ सीन पूरा करते।