अमेरिकन गायिका जेनिफर लोपेज ने उदयपुर वेडिंग में दी शानदार प्रस्तुति, सिंगर की एनर्जी के कायल हुए फैंस
Jennifer Lopez: इन दिनों उदयपुर में अरबपति के बेटे की शादी में चर्चा में है। इसमें अमेरिकन मशहूर गायिका जेनिफर लोपेज भी पहुंची हैं। अब गायिका के जबरदस्त परफार्मेंस के वीडियोज सामने आए हैं।
विस्तार
उदयपुर में नेत्रा मंटेना और वाम्सी गडिराजू की भव्य शादी सुर्खियों में है। इसमें देश-विदेश से चर्चित हस्तियां पहुंच रही हैं। इस शादी में हॉलीवुड की जानी-मानी गायिक जेनिफर लोपेज भी पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे है, जिसमें जेनिफर स्टेज पर शानदार प्रस्तुति दे रही हैं। देखें वीडियो।
जेनिफर लोपेज ने लूटी महफिल
जेनिफर लोपेज स्टेज पर शानदार प्रस्तुति देती दिख रही हैं। वो अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो देख नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने कहा कि सिंगर में एनर्जी गजब की है। इसके अलावा कुछ उनके आउटफिट को लेकर उन्हें सलाह दे रहे हैं।
जेनिफर का देसी अंदाज हो रहा वायरल
हॉलीवुड डीवा ने रोज-गोल्ड टोन की साड़ी पहनी, जिस पर सीक्विन वर्क की महीन ग्रिड डिजाइन उसे शाही चमक दे रही थी। इसे ऐसे ड्रेप किया गया कि साड़ी और गाउन का मेल एकदम परफेक्ट मॉडर्न-इंडियन फ्यूजन जैसा लगे। जेनिफर ने अपने लुक को एक स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और ब्रैसलेट से पूरा किया। पेस्टल जेमस्टोन्स और रोज-गोल्ड आउटफिट का कॉन्ट्रास्ट देखकर फैशन एक्सपर्ट भी जेनिपर की तारीफ कर रहे हैं। दुल्हन के पिता राजू मंटेना के साथ जेनिफर की तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें: The Raja Saab: प्रभास की 'द राजा साब' का गाना रिबेल हुआ रिलीज, लॉन्चिंग में देरी के लिए फैंस से मांगी गई माफी
उदयपुर में हो रही शानदार रॉयल वेडिंग
21 से 23 नवंबर तक चले इस जश्न ने उदयपुर को एक इंटरनेशनल वेन्यू में बदल दिया। शादी में दुनिया भर की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन जैसे ग्लोबल गेस्ट जहां इस आयोजन का हिस्सा बने, वहीं बॉलीवुड की ओर से रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सैनन, जान्हवी कपूर और करण जौहर ने अपनी मौजूदगी से सितारों की चमक बढ़ाई।