{"_id":"697204e8d868adc87a061e5d","slug":"mardaani-3-actress-rani-mukerji-getting-emotional-on-stage-during-an-event-karan-johar-console-her-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"स्टेज पर ही भावुक हो गईं रानी मुखर्जी, करण जौहर का जताया आभार; निर्देशक ने गले लगाकर संभाला; वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
स्टेज पर ही भावुक हो गईं रानी मुखर्जी, करण जौहर का जताया आभार; निर्देशक ने गले लगाकर संभाला; वीडियो हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Rani Mukerji: रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मर्दानी 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रानी स्टेज पर ही भावुक हो गईं। जानिए क्यों भावुक हुईं रानी…
रानी मुखर्जी और करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मर्दानी 3’ और करियर में 30 साल पूरे होने को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने पर रानी मुखर्जी ने अपने पुराने दोस्त फिल्ममेकर करण जौहर के साथ अपने सफर पर बातचीत की। लेकिन इसी दौरान एक पल ऐसा आया, जब रानी मुखर्जी स्टेज पर ही भावुक हो गईं और उनकी आंखें भर आईं। इसके बाद स्टेज पर मौजूद करण जौहर ने रानी को संभाला और गले लगाकर उन्हें चुप कराया। जानिए आखिर क्यों स्टेज पर ही भावुक हो गईं रानी?
Trending Videos
जब ‘गुलाम’ में रानी की आवाज को आमिर ने ठुकराया
बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने उस समय के बारे में बताया जब आमिर खान ने फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान उनसे कहा था कि उनकी आवाज फिल्म के लिए सही नहीं है और कोई और इसे डब करेगा। रानी ने कहा कि यह फैसला मेरे लिए वाकई दुखद था। मैं अपनी नाराजगी नहीं दिखा सकी क्योंकि फिल्म का हिस्सा होने पर आपको एक टीम प्लेयर की तरह व्यवहार करना पड़ता है। भले ही व्यक्तिगत निराशाएं हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर फिल्म का उद्देश्य सच्चा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘कुछ कुछ होता है’ को याद कर भावुक हुईं रानी
इसी दौरान भावुक होते हुए रानी ने करण जौहर का शुक्रिया अदा किया। अभिनेत्री ने कहा कि मैं इसके लिए करण की बहुत आभारी हूं। जब हम 'कुछ कुछ होता है' के ट्रेलर की शूटिंग कर रहे थे। मुझे याद है आपने मुझसे पूछा था कि क्या मैंने अपनी पहली फिल्म में अपनी आवाज डब करवाई थी और क्या मुझे इससे कोई दिक्कत थी? मैंने कहा था नहीं, मैंने अपनी आवाज डब करवाई थी। आपने कहा था, 'मुझे आपकी आवाज बहुत पसंद है!' और मुझे आज भी याद है। करण आपकी वजह से ही मैं अपनी आवाज बरकरार रख पाई। इस दौरान रानी की आंखें भर आईं। तभी करण ने आगे बढ़कर रानी को गले लगाया और कहा कि उनकी अलग और खास आवाज एक अभिनेत्री के रूप में उनकी विरासत का एक बड़ा हिस्सा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है ‘कुछ कुछ होता है’
साल 1998 में आई ‘कुछ कुछ होता है’ करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा शाहरुख खान और काजोल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। ये तीनों ही कलाकार करण जौहर के इंडस्ट्री में पक्के दोस्त हैं।