‘धुरंधर’ के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ भी खाड़ी देशों में नहीं होगी रिलीज, पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी बनी वजह?
Border 2 Release: ‘बॉर्डर 2’ अपनी रिलीज को तैयार है। लेकिन भारत में रिलीज होने वाली इस फिल्म को खाड़ी देशों में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जानिए आखिर क्यों खाड़ी देशों में नहीं रिलीज हो रही ‘बॉर्डर 2’...
विस्तार
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ रिलीज को तैयार है। फिल्म कल यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सेंसर बोर्ड से भी फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिल गई है। लेकिन ‘बॉर्डर 2’ खाड़ी देशों में रिलीज नहीं हो सकेगी। खाड़ी देशों में इसे अभी तक रिलीज की अनुमति नहीं मिली है।
खाड़ी देशों में अभी तक नहीं मिली अनुमति
सेंसर बोर्ड द्वारा यूए 13+ सर्टिफिकेट हासिल करने वाली ‘बॉर्डर 2’ के साथ ही ‘धुरंधर’ जैसा ही हाल होने की संभावना है। क्योंकि ‘धुरंधर’ भी खाड़ी देशों में रिलीज नहीं हो सकी। अब ऐसा ही ‘बॉर्डर 2’ के साथ भी होता दिख रहा है। ‘बॉर्डर 2’ को खाड़ी देशों में उसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जैसा कि पाकिस्तान विरोधी भावना वाली अधिकांश भारतीय फिल्मों के साथ होता है। ट्रेलर में देओल का ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक!’ चिल्लाना इस बात का पर्याप्त सबूत है कि फिल्म अपने बयानबाजी में पाकिस्तान को बख्शने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में अभी तक रिलीज की अनुमति नहीं मिली है।
बिना किसी कट के सेंसर से पास हुई फिल्म
‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता व भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है। ‘बॉर्डर 2’ को भारत में सीबीएफसी द्वारा डायलॉग या सीन में बिना किसी कट के यूए (13+) सर्टिफिकेट दिया गया है। हालांकि, सीबीएफसी ने अपने दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ संशोधन सुझाए हैं। जैसे युद्धक विमानों से भारतीय तिरंगा हटाने को कहा गया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, युद्धपोत का नाम बदलकर कवच कर दिया गया है। चूंकि बॉर्डर 2 वास्तविक जीवन पर आधारित है, इसलिए निर्माताओं ने सीबीएफसी जांच समिति को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सहायक दस्तावेज प्रस्तुत किए। उनसे यह जांच करने को कहा गया कि भारतीय सेना की वर्दी के कंधे पर दिखाए गए प्रतीक चिन्ह सही है या नहीं। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि की और सीबीएफसी को आश्वासन दिया कि उन्होंने न केवल भारतीय सेना से, बल्कि फिल्म में वरुण धवन द्वारा निभाए गए मेजर होशियार सिंह दहिया के परिवार से भी इसकी पुष्टि की है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘क्या मैं वाकई अभिनय कर सकती हूं?’ भूमि ने बताया ‘द रॉयल्स’ के बाद क्यों लिया था एक्टिंग से नौ महीने का ब्रेक
अनुराग सिंह ने किया है निर्देशन
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ 3 घंटे 19 मिनट और 7 सेकंड लंबी फिल्म है। चूंकि फिल्म में कोई कट नहीं लगा है, इसलिए इसकी अवधि 3 घंटे से ऊपर है। फिल्म मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।